22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वन विभाग के स्टेनो की मौत, दूसरा गंभीर

देवघर : देर शाम नगर थाना क्षेत्र के बेलाबगान मुहल्ले में ट्रैक्टर के धक्के से वन विभाग के स्टेनो की मौत हो गयी. मृतक का नाम गणेश चंद्र चक्रवर्ती(55) है. वह बेलाबगान मुहल्ले के ही रहने वाले हैं. मुहल्ले वालों की सूचना पर नगर थाना की पेट्रोलिंग पार्टी घटनास्थल पर पहुंची व जख्मी स्टेनो को […]

देवघर : देर शाम नगर थाना क्षेत्र के बेलाबगान मुहल्ले में ट्रैक्टर के धक्के से वन विभाग के स्टेनो की मौत हो गयी. मृतक का नाम गणेश चंद्र चक्रवर्ती(55) है. वह बेलाबगान मुहल्ले के ही रहने वाले हैं. मुहल्ले वालों की सूचना पर नगर थाना की पेट्रोलिंग पार्टी घटनास्थल पर पहुंची व जख्मी स्टेनो को लेकर सदर अस्पताल पहुंची. यहां अॉन डयूटी चिकित्सक ने स्टेनो को ब्रॉट डेड घोषित कर दिया.

घटना के संबंध में विभागीय सहयोगी संतोष कुमार भारती ने बताया कि, घटना की सूचना पर वे बेलाबगान पहुंचे , जहां सूचना मिली कि गणेश चक्रवर्ती अपने घर का सामान खरीद कर वापस पैदल अपने घर की ओर जा रहे थे. लेकिन इसी दरम्यान एक अज्ञात ट्रैक्टर ने उन्हें धक्का मार दिया. घटना के बाद मुहल्ले वालों ने ट्रेक्टर को पकड़ने की कोशिश की.

लेकिन ट्रेक्टर लेकर चालक फरार हो गया. इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गयी. पुलिस घायलावस्था में स्टेनो को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. जबकि दूसरी घटना जसीडीह थाना क्षेत्र के टाभाघाट पंचायत के कुमैठा के समीप घटी. जब शहर के किसी प्रतिष्ठान में बिजली का काम करने वाला मजदूर इंद्रदेव शर्मा (35) पिता दशरथ शर्मा घर लौटने के क्रम में बाइक से गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां अॉन डयूटी चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया. मगर स्थिति नाजुक देख चिकित्सक ने उसे हाइयर सेंटर रेफर कर दिया. समाचार लिखे जाने तक आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण परिजन उसे बाहर नहीं ले जा सके थे. लेकिन निजी क्लीनिक ले जाने के लिए तैयारी में लगे हुए थे.

कहते हैं थाना प्रभारी
घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना की पेट्रोलिंग पार्टी को बेलाबगान भेजा गया. पुलिस टीम ने घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया. उसका नाम गणेश चक्रवर्ती है. जो वन विभाग के कर्मी थे. अस्पताल में चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. गुरूवार की सुबह पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा.
-एसके महतो, नगर थाना प्रभारी, देवघर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें