20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

?????? ??? ???? ??? ??????

फोटो 01 चितरा 03 कलश यात्रा में शामिल कन्याएं व अन्य निकाली गयी भव्य कलश यात्राप्रतिनिधि, चितरा. चितरा थाना क्षेत्र ब्रह्मशोली गांव में बजरंगबली मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर 101 कुंवारी कन्याओं व महिलाओं के द्वारा गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा से ब्रह्मशोली गांव समेत आसपास के दर्जनों गांव […]

फोटो 01 चितरा 03 कलश यात्रा में शामिल कन्याएं व अन्य निकाली गयी भव्य कलश यात्राप्रतिनिधि, चितरा. चितरा थाना क्षेत्र ब्रह्मशोली गांव में बजरंगबली मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर 101 कुंवारी कन्याओं व महिलाओं के द्वारा गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा से ब्रह्मशोली गांव समेत आसपास के दर्जनों गांव का वातावरण भक्तिमय हो गया. गांव से थोड़ी दूर स्थित शतिकुंड जोरिया में पुरोहितों द्वारा पूजा अर्चना करने के बाद कुंवारी कन्याओं व महिलाओं ने पवित्र जल कलश में भरकर पूरे गांव का भ्रमण किया. इसके बाद पवित्र जल से बजरंगबली मंदिर को पवित्र किया गया और पूजा अर्चना आरंभ हुआ. मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ग्रामीणों में खास उत्साह देखा जा रहा है. इस मौके ठाढ़ी पंचायत मुखिया दिलीप भोक्ता, उपप्रमुख कृष्णा प्रसाद मंडल के अलावे सुधीर चन्द्र वर्मा, परमेश्वर यादव, मुकेश कुमार महतो, सुबास महतो, अरूण महतो, गुणाधर वर्मा, अजय कुमार, रवि राय, बहादुर राय, चुनू राय, नंदकिशोर महतो, सपन दत्ता समेत सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे. मनाया गया कोल इंडिया का स्थापना दिवस खनन महाप्रबंधक ने कहा-उत्पादन लक्ष्य पूरा करने में सभी सहयोग करें चितरा. एस पी माईंस चितरा कोलियरी स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में धूमधाम से कोल इंडिया का स्थापना दिवस मनाया गया. स्थापना दिवस के अवसर पर चितरा कोलियरी के खनन महाप्रबंधक बी के सिंह ने उपस्थित यूनियन प्रतिनिधियों व श्रमिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोयला ऊर्जा के मामले में प्रथम स्थान रखता है. अगर विद्युत ताप घरों में समय पर कोयला नहीं जायेगा तो विषम परिस्थिति उत्पन्न हो जाती है. साथ ही उन्होंने कहा कि सभी मिलकर कोयला उत्पादन में सहयोग करें. तभी इस राज्य व देश का विकास संभव है.इसके अलावा यूनियन प्रतिनिधि महेन्द्र प्रसाद राना, नवल किशोर राय, पशुपति कोल, योगेश राय, मनोज तिवारी, गोपाल कृष्णा, फौजदार यादव आदि ने सम्बोधित करते हुए चितरा कोलियरी में कार्यरत श्रमिकों पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि विस्थापितों की समस्याओं का निदान समय पर नहीं हो रहा है. चितरा कोलियरी प्रबंधन श्रमिकों की समस्या व विस्थापितों की समस्या जल्द जल्द निपटायें. हम लोग चितरा कोलियरी के विकास में कोलियरी प्रबंधन को सहयोग कर रहे हैं और करते रहेंगे. धन्यवाद ज्ञापन सीनियर कार्मिक प्रबंधक अमृत टोप्णो ने किया. इस मौके पर हरिमोहन झा, अनवर हुसैन, अनिल सिंह, दिलीप दे समेत अन्य उपस्थित थे. फोटो 01 चितरा 04 सत्संग में भजन करते श्रद्वालु नशा मुक्ति से ही समाज का विकास संभव: मांझी चितरा. नशा मुक्ति से ही समाज का विकास संभव है. उक्त बातें झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के अध्यक्ष उदेश्वर मुर्मू देशमांझी ने चितरा कोलियरी प्रक्षेत्र स्थित बागदाहा में आयोजित सत्संग में लोगों को सम्बोधित करते हुए कही. साथ ही उन्होंने कहा कि आज हमारा नशापान में अपना धन व तन का नुकसान कर रहा है. जब तक हमारे समाज के लोगों नशा से मुक्त नहीं होगें तब तक विकास के पथ पर अग्रसर नहीं हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि सत्संग का मुख्य उदेश्य है कि हम अपने अंधविश्वास व कुप्रथाओं से निजात पायें. इसके अलावे उन्होंने कहा कि अनुकूल चन्द्र ठाकुर की भावधारा में चलने से आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति होती है. अंध विश्वास छूट जाता है और नशा से भी मुक्ति मिल जाती है. सत्संग में प्रार्थना, सत्यानुशरण, नारी नीति एवं पथेकड़ी का पाठ किया गया. इस अवसर पर रक्षित टुडू, रावण हेम्ब्रम, रितेश्वर मुर्मू, रावण सौरेन, गोविन्द हासदा, रघुनाथ मंडल, समीर चन्द्र मंडल, हेमंत कुमार सिंह, सूयसेन मरांडी, सुरेश प्रसाद हेम्ब्रम, अनिल हेम्ब्रम, मंटू गोस्वामी, दुलाल चौधरी, सनातन मुर्मू, चंदन मुर्मू, लखीन्द्र सौरेन, गोपाल चन्द्र साहा, सुबास मुर्मू, वर्द्घमान से सुनील मुर्मू ने भजन कीर्तन व सम्बोधन किया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel