सेवानिवृत्ति के बाद अध्यात्म से जुड़ बिताएं जीवन : खनन महाप्रबंधकफोटो 31 चितरा 02 सम्बोधित करते खनन महाप्रबंधक व अन्यप्रतिनिधि, चितरासेवानिवृत्ति के बाद कर्मी अध्यात्म से जुड़कर व सामाजिक कार्यों में रुचि लेकर आगे का जीवन बितायें. यह बात खनन महाप्रबंधक बीके सिंह ने चितरा कोलियरी के वर्कशॉप में संबोधित करते हुए कही. 31 अक्तूबर को चितरा के वर्कशॉप में कार्यरत अरविंद कुमार कर्ण फोरमैन इंचार्ज के विदाई पर समारोह आयाेजित किया गया था. इस दौरान अरविंद कुमार कर्ण, चुनीलाल मंडल, जीपी राय, तोहिद मियां, उस्मान मियां, सुबोध महतो, गिरेष्वर प्रसाद राय, लक्ष्मी मंडल, चुनिया दासिन, नारायण राय समेत 12 कर्मचारियों को विदाई दी गयी है. खनन महाप्रबंधक ने कोलियरी में अरविंद के योगदान को सराहनीय बताया. वर्कशॉप प्रभारी लोकेश सिंह, कंपनी पासवान, बीके दे, एके सिंह, आशिष वर्मा, केशव नारायण सिंह, भूदेव चंद्र महतो, सुरेंद्र सिंह, नरेश चंद्र महतो आदि ने भी अरविंद को स्वस्थ जीवन जीने की शुभकामना दी. मौके पर विनोद कुमार, ब्रह्मदेव बाउरी, आनंद महतो, सुरेन्द्र सिंह, प्रफुल्ल दास, सुबोध महतो, रंजीत प्रसाद, चंद्रशेखर चौधरी, जितेन्द्र पटेल, महेश्वर दास, रंजीत हेम्ब्रम, मंटू महतो, जितेन्द्र मंडल आदि ने माल्यार्पण व शॉल ओढ़ाकर विदा किया. फोटो 31 चितरा 03 मंदिर का रंग करते कारीगरकलश यात्रा आज, सजाये जा रहे मंदिरचितरा. थाना क्षेत्र स्थित ब्रह्मशोली गांव में नवनिर्मित बजरंगबली मंदिर को ग्रामवासियों के द्वारा सजाकर तैयार कर लिया गया है. ग्रामीणों ने कहा कि दो नवंबर को होने वाले मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा हेतु एक नवंबर को भव्य कलश यात्रा निकाला जायेगा. तीन नवंबर को सुप्रसिद्ध भजन गायक हेमंत दुबे के द्वारा भजन प्रस्तुत किया जायेगा. मंदिर के निर्माण कार्य पूरा हो जाने के कारण ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. इस मौके पर सुधीर चंद्र वर्मा, परमेश्वर यादव, मुकेश कुमार महतो, सुभाष महतो, अरुण महतो, गुणाधर वर्मा, अजय कुमार, रवि राय, बहादुर राय, चुनू राय, नंद किषोर महतो, नवल महतो, सपन दत्ता व ठाढ़ी पंचायत के मुखिया दिलीप भोक्ता उपस्थित थे. फोटो 31 चितरा 04 प्रभात फैरी निकालते सीआईएसएफ के जवानडीएवी में मनी लौह पुरुष पटेल की जयंतीचितरा. डीएवी पब्लिक स्कूल चितरा में छात्र छात्राओं व शिक्षकों द्वारा लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस दौरान छात्र-छात्राओं ने सरदार पटेल के जीवन व कर्तव्यनिष्ठा पर अपने विचार दिये. बताया कि उनके त्याग और तप के कारण देश की एकता व अखंडता की नींव मजबूत हुई है. इसके अलावे महिला सशक्तिकरण के रूप में प्रथम महिला प्रधानमंत्री के रूप में एवं महिला उत्थान के लिए विश्व मानस पटल पर छाप छोड़ने वाली इंदिरा गांधी की शहादत दिवस पर छात्र-छात्राओं ने अपने अपने विचार प्रकट किये. विद्यालय के प्राचार्य एके सिंह प्रवास पर रहते हुए भी अपने संदेश में दोनों महान विभूतियों के प्रति श्रद्धाभाव समर्पित किया. इस मौके पर वरीय षिक्षक डॉ सीताराम राय, सुशील कुमार, एस एस आचार्या, डॉ डी के सिन्हा, वी एन चौधरी, महामाया पाण्डेय, पंकज कुमार ने भी अपना अपना विचार प्रकट किया. कार्यक्रम का संचालन संस्कृत शिक्षक डॉ एके मिश्रा व धन्यवाद ज्ञापन डॉ जेके महंता ने किया. दूसरी ओर सीआइएसएफ के जवानों ने भी राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी निकाला व और एकता व अखण्डता का संदेश दिया. जवानों ने सीआईएसएफ के कार्यालय से प्रभात फेरी निकाल कर एरिया कार्यालय, अतिथिशाला, नई कॉलोनी होते पुन: सीआईएसएफ कार्यालय पहुंचा. इस मौके पर निरीक्षक वाइसी रजवाड़, उपनिरीक्षक विकास, सहायक निरीक्षक सतीश कुमार, हेड कॉन्सटेबल वीरेंद्र सिंह आदि थे.
BREAKING NEWS
???????????? ?? ??? ???????? ?? ???? ?????? ???? : ??? ??????????
सेवानिवृत्ति के बाद अध्यात्म से जुड़ बिताएं जीवन : खनन महाप्रबंधकफोटो 31 चितरा 02 सम्बोधित करते खनन महाप्रबंधक व अन्यप्रतिनिधि, चितरासेवानिवृत्ति के बाद कर्मी अध्यात्म से जुड़कर व सामाजिक कार्यों में रुचि लेकर आगे का जीवन बितायें. यह बात खनन महाप्रबंधक बीके सिंह ने चितरा कोलियरी के वर्कशॉप में संबोधित करते हुए कही. 31 अक्तूबर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement