??? ????? ?? ???????? ?? ???? ?? ?????? ?????
संप चेंबर ने एसपीयाडा के एमडी को ज्ञापन सौंपा फोटो संजीव में होगा दाल व्यवसायी के साथ. उसी खबर के साथ लगा देंगे. संवाददाता, देवघरसंताल परगना चेंबर अॉफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को जिले के डीसी सह एसपीयाडा के नये प्रबंध निदेशक(एमडी)अरवा राजकमल से समाहरणालय में मुलाकात कर 10 सूत्री मांगों से […]
संप चेंबर ने एसपीयाडा के एमडी को ज्ञापन सौंपा फोटो संजीव में होगा दाल व्यवसायी के साथ. उसी खबर के साथ लगा देंगे. संवाददाता, देवघरसंताल परगना चेंबर अॉफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को जिले के डीसी सह एसपीयाडा के नये प्रबंध निदेशक(एमडी)अरवा राजकमल से समाहरणालय में मुलाकात कर 10 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा. इसमें बहुप्रतिक्षित देवीपुर अौद्योगिक क्षेत्र की वस्तुस्थिति के विषय में जानकारी देते हुए जमीन आवंटन की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है. जसीडीह अौद्योगिक क्षेत्र का पुनरूद्धार करने व भूखंडों की पहचान कर नये उद्यमियों के बीच आवंटित करने. उद्यमियों को जमीन का पुन: आवंटन कर पांच वर्षों के अंदर प्रोजेक्ट लगाने के लिए समझौता करने की मांग की है. एसपीयीडा को पुनर्जीवित कर संचालन समिति में चेंबर को सदस्य बनाये जाने की मांग की गई है. नगर निगम की अोर से मूलभूत सुविधाअों जैसे- पर्याप्त फुटपाथ पार्किंग, नाला व यूरिनल की समुचित व्यवस्था नहीं है. इन समस्याअों पर समुचित विचार कर समाधान निकालने की व्यवस्था हो. उद्यमियों के हित में समय-समय पर जिला उद्योग केंद्र, श्रम अधीक्षक, वाणिज्य कर विभाग, कारखाना नीरीक्षक, जिला खनन पदाधिकारी, इएसआई, इपीएफ आदि का सामूहितक कैंप लगाये जाने की मांग की है. वहीं देवघर में आज तक इएसआइ अस्पताल नहीं है, इस दिशा में डीसी से पहल कर उद्यमियों व श्रमिकों को लाभ दिलाने की मांग की गयी है. प्रतिनिधिमंडल में चेंबर के अध्यक्ष बिनोद कुमार सुल्तानियां व महासचिव आलोक मल्लिक सहित कई सदस्य शामिल थे.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










