10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएन राय क्विज के विजेता पुरस्कृत

देवघर. डीएन राय क्विज कांटेस्ट के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. दीनबंधु हाइस्कूल में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि हिंदी विद्यापीठ के व्यवस्थापक कृष्णा नंद झा, विवेकानंद संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ पीके सिंह देव व डीएन राय ट्रस्ट के पदाधिकारी डॉ अमिय राय ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. तीन राउंड के […]

देवघर. डीएन राय क्विज कांटेस्ट के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. दीनबंधु हाइस्कूल में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि हिंदी विद्यापीठ के व्यवस्थापक कृष्णा नंद झा, विवेकानंद संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ पीके सिंह देव व डीएन राय ट्रस्ट के पदाधिकारी डॉ अमिय राय ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. तीन राउंड के क्विज कांटेस्ट में पहले स्थान पर भारती विद्यापीठ देवघर की निवेदिता नमन व निशा भारती, द्वितीय स्थान संत फ्रांसिस स्कूल देवघर के कुमार सृजन व पवन प्रताप तथा तृतीय स्थान पर रेड रोज स्कूल के आदित्य केसरी व शेखर सुमन रहे. श्री झा ने कहा कि स्वर्गीय दीनेंद्र नारायण राय देवघर के सामाजिक व सांस्कृतिक क्रियाकलापों में विशेष रुचि रखते थे. ट्रस्ट के सचिव संजय राय ने कहा कि विद्यार्थियों में जागरूकता लाना ही उनका ध्येय है. समारोह में ग्रीनविच स्कूल, संत कोलंबस स्कूल, उत्क्रमित उवि केंदुआ देवीपुर, आरमित्र प्लस टू स्कूल, दीनबंधु उवि, मातृ मंदिर बालिका उवि, शिशु निकेतन, भारती विद्यापीठ, राम मंदिर उच्च विद्यालय, संत फ्रांसिस स्कूल देवघर, रेड रोज स्कूल देवघर, सुप्रभा शिक्षा स्थली, संत माइकल एंग्लो विद्यालय, प्रस्तावित उवि संग्राम लोढ़िया, श्याम सुंदर शिक्षा सदन, दीनबंधु मवि व जसीडीह पब्लिक स्कूल के सफल छात्र-छात्रओं को भी पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में दीनबंधु हाइस्कूल देवघर के प्रधानाध्यापक काजल कांति सिकदार, प्रो रामनंदन सिंह, अधिवक्ता सुब्रत राय, कमल सरकार, अमर मुखर्जी, देव किंकर चटर्जी, शंभु सूर, विधान चंद्र मंडल, सुनील कुमार सूर, डॉ एनसी गांधी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें