पिता-पुत्र पालोजोरी के मोहनीडीह गांव के रहनेवाले
बाइक पर दोनों जा रहे थे फतेहपुर
बैजनाथपुर मोड़ के समीप हुई घटना
देवघर/पालोजोरी: पालोजोरी-जामताड़ा मुख्य मार्ग पर बैजनाथपुर के पास ट्रक-बाइक की टक्कर में 65 वर्षीय वृद्ध नवनीकांत पंडित की मौत हो गयी. वहीं उनके पुत्र कन्हाई पंडित गंभीर रूप से घायल हो गये.
जानकारी के अनुसार, दोनों पिता-पुत्र पालोजोरी थाना क्षेत्र के मोहनीडीह, रंगामटिया गांव के रहने वाले हैं. घटना के पूर्व दोनों पिता-पुत्र राजदूत बाइक (डब्ल्यूएनडी 328) पर सवार होकर फतेहपुर जा रहे थे. उसी दौरान पालोजोरी थाना क्षेत्र के ही बैजनाथपुर गांव के समीप जामताड़ा की तरफ से तेज गति से आ रहे ट्रक (डब्लूबी 33 ए 4165) बाइक में धक्का मार दिया. इससे पिता-पुत्र सड़क पर गिर कर घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों को सीएचसी लाया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में पिता-पुत्र को सदर अस्पताल रेफर कर दिया. यहां इलाज के दौरान नवनीकांत की मौत हो गयी. वहीं कन्हाई को अस्पताल में भरती कर इलाज कराया जा रहा है. उधर, घटना के बाद चालक घटनास्थल के समीप ही ट्रक छोड़ कर फरार हो गया. पालोजोरी पुलिस ने ट्रक को जब्त भी कर लिया. सदर अस्पताल के डॉक्टर ने मामले की सूचना पुलिस सहायता केंद्र को भेज दी है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.