22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशन नहीं देने पर महिलाओं ने डीलर को बनाया बंधक

अमड़ापाड़ा (पाकुड़): अमड़ापाड़ा प्रखंड के बरमसिया गांव की आदिवासी महिलाओं ने जागरूकता व नारी शक्ति का परिचय दिया है. दो माह से डीलर द्वारा केरोसिन व राशन नहीं दिये जाने से खफा होकर बुधवार को बरमसिया गांव के सैकड़ों ग्रामीणों (जिसमें अधिकांश महिलाएं थीं) ने डीलर को बंधक बना लिया. इसके बाद डीलर जोगीन हेंब्रम […]

अमड़ापाड़ा (पाकुड़): अमड़ापाड़ा प्रखंड के बरमसिया गांव की आदिवासी महिलाओं ने जागरूकता व नारी शक्ति का परिचय दिया है. दो माह से डीलर द्वारा केरोसिन व राशन नहीं दिये जाने से खफा होकर बुधवार को बरमसिया गांव के सैकड़ों ग्रामीणों (जिसमें अधिकांश महिलाएं थीं) ने डीलर को बंधक बना लिया. इसके बाद डीलर जोगीन हेंब्रम को गांव से चार किमी दूर प्रखंड मुख्यालय तक पैदल चला कर लाया. इसके बाद बीडीओ को सौंपते हुए उसकी शिकायत की.

चार की जगह एक लीटर ही दे रहा था केरोसिन : प्रखंड के बरमसिया गांव के लाभुक सोनीती हेम्ब्रम, सोनामुनी मुर्मू, चुड़की टुडू, राधोन मुर्मू, चमेली मरांडी, फुलमुनी मरांडी, मेलचो सोरेन, तारामुनी किस्कू, मताल सोरेन, जोतन मरांडी, होपना मरांडी, कालेश्वर मुर्मू, किरानी मुर्मू, जोसन टुडू, मुंशी हेम्ब्रम, लुखीराम टुडू आदि ने बताया कि दो माह से चावल व केरोसिन नहीं दिया गया है.

आज डीलर जोगीन हेंब्रम ने केरोसिन लेने के लिए बुलाया, लेकिन चार लीटर के जगह एक लीटर ही दे रहा था. इसका हमलोगों ने विरोध किया. ग्रामीणों ने डीलर को बंधक बना लिया और पचुवाड़ा रांगा टोला से प्रखंड मुख्यालय तक पैदल चला कर लाया. ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से नये डीलर से राशन उपलब्ध कराने या प्रखंड मुख्यालय से राशन उपलब्ध कराने की मांग की है. मामले को लेकर बीडीओ विजय कुमार ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें