मधुपुर: देवघर-मधुपुर मार्ग पर रोशन पहाड़ी के निकट कार से जा रहे व्यवसायी आदित्य कुमार लच्छीरामका से अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर 58 हजार रुपये लूट लिये. अपराधियों ने भागने के क्रम में तीन राउंड फायरिंग भी की. इसमें दो गोली व्यवसायी के वाहन पर लगी. फायरिंग में व्यवसायी बाल-बाल बच गये. जानकारी के अनुसार, मधुपुर के भेड़वा निवासी व्यवसायी आदित्य कुमार का 52 बीघा में शिवा राइस मील है. व्यवसायी का कारोबार देवघर समेत अन्य जगहों से होता है.
Advertisement
मधुपुर : व्यवसायी से 58 हजार की लूट
मधुपुर: देवघर-मधुपुर मार्ग पर रोशन पहाड़ी के निकट कार से जा रहे व्यवसायी आदित्य कुमार लच्छीरामका से अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर 58 हजार रुपये लूट लिये. अपराधियों ने भागने के क्रम में तीन राउंड फायरिंग भी की. इसमें दो गोली व्यवसायी के वाहन पर लगी. फायरिंग में व्यवसायी बाल-बाल बच गये. जानकारी के […]
शनिवार को आदित्य देवघर से रुपये लेकर अपनी स्वीफ्ट कार से मधुपुर लौट रहे थे. इसी क्रम में रोशन पहाड़ी व साप्तर के बीच नवनिर्मित पुलिया के एप्रोच पर बाइक खड़ी कर हेलमेट पहने दो अपराधियों ने व्यवसायी को रोका. इसके बाद पिस्तौल सटा कर उनकी जेब में रखे 58 हजार लूट लिये. अपराधी बार-बार व्यवसायी से रुपयों से भरा बैग मांग रहे थे. इसी क्रम में मौका देख कर व्यवसायी व उसका चालक वहां से भाग निकले. उन्होंने एक लाख रुपये लूटने से बचा लिया. इससे तिलमिलाये अपराधियों ने तीन राउंड फायरिंग की. इसमें दो गोली स्वीफ्ट डिजायर कार के नंबर प्लेट पर लगी. घटना के बाद अपराधी बाइक पर सवार होकर देवघर की ओर भाग निकले.
पुलिस ने लिया घटनास्थल का जायजा
घटना की जानकारी मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वरुण कुमार, एसडीओ नंद किशोर लाल व मधुपुर थाना प्रभारी केके साहु घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की जांच की. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया. घटना स्थल देवीपुर थाना क्षेत्र में पड़ता है. इसलिए मधुपुर थाना में व्यवसायी का बयान लेने के बाद इसे देवीपुर थाना को भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement