19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवजात मेंटनेंस व संपत्ति का हकदार

देवघर: खादी भंडार परिसर देवघर के एक कर्मी की नाबालिग पुत्री के साथ यौन शोषण के मामले में खुलासा हो गया है. इस प्रकरण में डीएनए टेस्ट रिपोर्ट आ जाने के बाद कैशियर की जनी पुत्री होने के प्रमाण मिल गये हैं. इस पर कई तरह के कयास बुद्धिजीवियों व महिला संगठनों द्वारा लगाये जा […]

देवघर: खादी भंडार परिसर देवघर के एक कर्मी की नाबालिग पुत्री के साथ यौन शोषण के मामले में खुलासा हो गया है. इस प्रकरण में डीएनए टेस्ट रिपोर्ट आ जाने के बाद कैशियर की जनी पुत्री होने के प्रमाण मिल गये हैं.

इस पर कई तरह के कयास बुद्धिजीवियों व महिला संगठनों द्वारा लगाये जा रहे हैं. कैशियर अशोक राय के ब्लड सैंपल और नाबालिग की जनी पुत्री के लार में समानता आने से सारी अटकलें खत्म हो गयी है. कुंवारी नाबालिग सितारा (बदला हुआ नाम) की जनी बेटी के पिता अशोक राय होने के सबूत स्पष्ट करार दिया गया है. वैसे मैनेजर सनोज राय पर भी यौन शोषण के आरोप पीड़िता ने लगाया है. फिलहाल दोनों आरोपित जेल में बंद है.

क्या है मामला
देवघर खादी भंडार में काम करने वाले एक कर्मी की बेटी से गैंग रेप करने तथा लंबे समय तक यौन शोषण का मामला प्रकाश में आया था. साथ ही कुंवारी नाबालिग मां बन गयी थी. गर्भवती होने के बाद बच्ची को जनने तथा गोद लेने तक के कार्य बहुत ही गोपनीय तरीके से कराये गये थे. मामले का खुलासा होने के बाद महिला थाना देवघर में कांड संख्या 160/13 दर्ज हुआ और कानूनी प्रक्रिया आरंभ हुई. कैशियर को पुलिस ने गिरफ्तार किया जबकि मैनेजर ने कोर्ट में सरेंडर किया. दोनों को सीजेएम से लेकर डीजे तक जमानत नहीं मिली है. हाइकोर्ट से जमानत की आस में जेल में बंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें