20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

30 अक्तूबर से पांच नवंबर तक होगा नामांकन पर्चा दाखिल

सारवां : प्रखंड सहायक निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार दास ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा दूसरे चरण के चुनाव के लिए तिथि निर्धारित की गई है. 30 अक्तूबर पांच नवंबर तक नामांकन परचाा दाखिल होगा. छह नवंबर से नौ नवंबर तक स्क्रूटनी, नाम वापसी 10 से 12 नवंबर तक, चुनाव चिह्न का आवंटन 14 नवंबर […]

सारवां : प्रखंड सहायक निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार दास ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा दूसरे चरण के चुनाव के लिए तिथि निर्धारित की गई है. 30 अक्तूबर पांच नवंबर तक नामांकन परचाा दाखिल होगा. छह नवंबर से नौ नवंबर तक स्क्रूटनी, नाम वापसी 10 से 12 नवंबर तक, चुनाव चिह्न का आवंटन 14 नवंबर को होगा.

28 नवंबर को मतदान एवं मतगणना छह दिसंबर को होगा. वार्ड सदस्य के नामांकन के लिये सामान्य को सौ रुपये, आरक्षित काेटे को 50 रुपये. मुखिया सामान्य के लिये 150 व आरक्षित सीट के लिये 125 रुपये, पंचायत समिति सदस्य सामान्य के लिये 250 व आरक्षित सीट के लिये 125 रुपये. जिप सदस्य के सीट के लिये 500 व आरक्षित सीट के लिये 250 रुपये का रसीद कटाना होगा. इसके लिये आयोग द्वारा मुखिया द्वारा खर्च की जाने वाली राशि का निर्धारण 60 हजार, पंसस के लिये 50 हजार, जिप सदस्य के लिये डेढ़ लाख व वार्ड सदस्य के लिये 10 हजार रुपये तय किया गया है.

इसके लिये सारवां प्रखंड के 14 पंचायत के कुल 54620 मतदाता हैं, जो 14 मुखिया, 18 पंचायत समिति सदस्य, दो जिला परिषद सदस्य, 181 वार्ड सदस्य का चुनाव करेंगे. पंचायतवार मतदाता इस प्रकार हैं. बैजुकूरा में 4104, नारंगी में 4193, पहारिया में 4387, सारवां 3687, कुशमाहा 4057, रक्ति 4364, भंडारो 4272, दोंदिया 3498, जियाखाडा 3734, डहुवा 3419, लखोरिया 3704, डकाय 3767, वनवरिया 3225, बंदाजोरी 4211 मतदाता हैं. इस चुनाव में चार पंचायत समिति की सीट बढ़ायी गयी है. नामांकन के समय प्रत्याशी अपने दो प्रस्तावक के साथ आयेंगे. जिसके साथ वोटर कार्ड एवं मतदाता सूची में नाम होना अनिवार्य होगा. आरक्षित सीट के प्रत्याशी जाति प्रमाण पत्र के साथ स्वघोषण पत्र शपथ के साथ दाखिल करेंगे. उन्होंने कहा कि एक प्रत्याशी चार पद पर अपने पंचायत में नामांकन कर सकते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel