Advertisement
टाटा मैजिक के धक्के से वृद्धा घायल
देवघर :शनिवार शाम में देवपुरा से मेला देख कर लौट रही कोठिया निवासी एक वृद्धा को देवघर-चांदन मुख्य मार्ग पर एक टाटा मैजिक गाड़ी ने धक्का मार दिया. घटना में उक्त वृद्धा भुवनेश्वरी देवी गंभीर रुप से घायल हो गयी. परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार […]
देवघर :शनिवार शाम में देवपुरा से मेला देख कर लौट रही कोठिया निवासी एक वृद्धा को देवघर-चांदन मुख्य मार्ग पर एक टाटा मैजिक गाड़ी ने धक्का मार दिया. घटना में उक्त वृद्धा भुवनेश्वरी देवी गंभीर रुप से घायल हो गयी. परिजनों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद भुवनेश्वरी देवी के सिर व शरीर में चोट बतायी है.
उधर घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मिल कर उक्त मैजिक गाड़ी को पकड़ लिया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक घटना को अंजाम देने के बाद चालक उक्त मैजिक गाड़ी को तेज गति में भगा कर ले जा रहा था. उस दौरान भी भीड़ में तीन-चार लोग दुर्घटना के शिकार हो गये. हल्की चोट रहने के वजह से उन सभी को स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार कराया गया. ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना पाकर जसीडीह पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement