देवघर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप)के पदाधिकारियों ने देवघर पुलिस की कार्यशैली के विरोध में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि परिषद के कार्यकर्ताओं पर 10 अक्तूबर की रात्रि में कुछ पुलिस कर्मियों ने न सिर्फ लाठी चलायी बल्कि गाली भी दी.
अभाविप के नगर मंत्री विष्णुकांत ने पुलिस कहा कि पुलिस रात में राहगीरों की रक्षा के लिए होती है न कि उसे प्रताड़ित करने के लिए. लेकिन देवघर पुलिस रात को आम आदमी को भी परेशान करती है. इस कारण अब रात में चोर-उच्चकों से कम पुलिस वालों से लोगों को डर लगने लगा है.
पुलिसिया कार्यशैली के विरोध में अभाविप ने निर्णय लिया है कि वह 16 अक्तूबर को धरना-प्रदर्शन करेगी. इस अवसर पर सौरभ पाठक ने कहा कि प्रशासन यदि वैसे पुलिस कर्मियों को चिह्नित कर कार्रवाई नहीं करती है तो अभाविप उग्र आंदोलन को बाध्य होगी. नगर सह मंत्री उपेंद्र यादव ने कहा कि यह सरकारी तंत्र का दुरुपयोग पुलिस की विफलता को दर्शाता है. उत्तम शाही ने कहा कि लोकतंत्र में पुलिस-पब्लिक को आपस में सामंजस्य बनाकर चलना चाहिए लेकिन देवघर पुलिस पब्लिक को ही परेशान करती है. प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से अभाविप ने एसपी से मांग कि है कि दोषी पुलिसकर्मियों को चिह्नित कर अविलंब कार्रवाई हो वरना 16 को नगर अभाविप थाना परिसर में धरना प्रदर्शन करेगी.