9.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar News : बाबा मंदिर की आय 7.36 करोड़ पार, सिर्फ शीघ्रदर्शनम से मिले 5.89 करोड़

राजकीय श्रावणी मेला 2025 में बीते 28 दिनों में 55 लाख 63 हजार 100 श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलार्पण किया. पिछले वर्ष श्रावणी मेला में तकरीबन 47 लाख श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया था.

प्रमुख संवाददाता, देवघर : राजकीय श्रावणी मेला 2025 में बीते 28 दिनों में 55 लाख 63 हजार 100 श्रद्धालुओं ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर में जलार्पण किया. पिछले वर्ष श्रावणी मेला में तकरीबन 47 लाख श्रद्धालुओं ने जलार्पण किया था. इस साल अभी दो दिन शेष हैं. नौ अगस्त को पूर्णिमा का समय खत्म होते ही अरघा सिस्टम हट जायेगा और लोग स्पर्श पूजा कर सकेंगे. उक्त जानकारी डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने गुरुवार को मीडिया सेंटर में श्रावणी मेला के अंतिम प्रेस कांफ्रेंस में दी. उन्होंने कहा कि इस बार भादो मेले में भी अधिक भीड़ आने की संभावना है. इसलिए मंदिर और आसपास श्रद्धालुओं को सुलभ जलार्पण करवाने की सुविधा यथावत रहेगी. मंदिर और कतार व्यवस्था के लिए जहां तक रूट लाइन रहेगा, सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहेंगे. कई सूचना केंद्र और स्वास्थ्य शिविर भी संचालित रहेंगे.

बाबा मंदिर को सिर्फ शीघ्रदर्शनम से 5.89 करोड़ आय

वहीं बाबा मंदिर की आय 7 करोड़ 36 लाख 44 हजार 295 रुपये हुई है. दूसरी ओर बाबा मंदिर सहित विभिन्न विभागों की राजस्व वसूली के आंकड़े देखें, तो इस बार 28 दिनों में प्रशासन की आय 19.92 करोड़ पार हो गयी है. बाबा मंदिर को सर्वाधिक आय शीघ्रदर्शनम से हुई है. इस सावन अब तक 1,71, 279 श्रद्धालुओं ने शीघ्रदर्शनम की सुविधा का लाभ उठाया. उन्होंने जानकारी दी कि इस बार श्रावणी मेला में राज्य संयुक्त कर से सर्वाधिक 9 करोड़ 53 लाख 75 हजार की आय हुई है. इसमें सर्वाधिक आय एसजीएसटी से 7.75 करोड़ से अधिक हुई है.

नये प्रयोग से श्रद्धालुओं ने किया सुलभ जलार्पण

डीसी ने कहा कि इस सावन में सुविधाएं बढ़ायी गयी थी. कई नयी तकनीक और व्यवस्था की गयी थी, जिससे श्रद्धालुओं को सुलभ जलार्पण करने में सुविधा मिली. पहली बार एआइ तकनीक का इस्तेमाल कारगर रहा है. बिछड़ों को मिलाने में एआइ तकनीक बेहतर रहा है. श्रद्धालुओं की शिकायतों को ऑनलाइन चैट बोट व क्यूआर कोड से निष्पादन, सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से मेला की भीड़ पर नियंत्रण रखा गया.

सीसीआर व आइएमसीआर कनेक्ट रहने से मिला फायदा

उन्होंने जानकारी दी कि सीसीआर व आइएमसीआर के बीच समन्वय रहने से श्रद्धालुओं को सुरक्षा और सुविधा उपलब्ध कराने में सहूलियत मिली. सभी मजिस्ट्रेट को वायरलेस सिस्टम से लैस किया गया था. जैसे ही सीसीआर या आइएमसीआर से सूचना मिलते ही रिस्पांड किया गया.

सबों के सहयोग से सफल हुए : एसपी

प्रेस कांफ्रेंस में एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने कहा कि सबों के सहयोग से मिला सफलता पूर्वक संपन्न होने जा रहा है. भीड़ को रेगुलेट करना और सुलभ जलार्पण करवाने में पुलिस अफसरों व जवानों ने बहुत मेहनत की. मेला के दौरान कुछ जवान भी हमने खोये, ये दुखद रहा. ट्रैफिक सिस्टम को बेहतर करने में सफल रहे. प्रेस कांफ्रेंस में श्रावणी मेला संबंधी डेटा को एसडीओ रवि कुमार ने मीडिया को ब्रीफ किया. मौके पर डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, एपीआरओ रोहित विद्यार्थी सहित जनसंपर्क कर्मी और विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद थे.

———-00बॉक्स00

आंकड़ों में श्रावणी मेला

बाबा मंदिर में जलार्पण (अब तक)

आंतरिक अरघा : 34,78,432

बाह्य अरघा : 17,69,160शीघ्रदर्शनम : 1,71,279

—–

श्रावणी मेला में प्रशासन को आय (रुपये में)

बाबा मंदिर से आय : 7 करोड़ 36 लाख 44 हजार 295 लाख (सिर्फ शीघ्रदर्शनम से 5.89 करोड़)

परिवहन विभाग की आय : 2 करोड़ 03 लाख 77 हजार 775 रुपयेराज्य कर संयुक्त आय : 9 करोड़ 53 लाख 75 हजार रुपये

विद्युत विभाग की आय : 58 लाख 35 हजार 900 रुपये

नगर निगम की आय : 40 लाख 51 हजार 200 रुपये

कुल आय 28 दिनों में : 19 करोड़ 92 लाख 84 हजार 170 रुपये

————————————-

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने खोये कांवरियों को मिलाया : 66072

-शिवलोक में आये श्रद्धालुओं की संख्या : 15 से 17 हजार प्रतिदिन

-स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सा सेवा लेने वाले कांवरियों की संख्या : 2,03,915

———————-

हाइलाइट्स

श्रावणी मेला संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस : अब तक 55.63 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलार्पण

श्रावणी मेला को लेकर डीसी-एसपी की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस-डीसी ने कहा : इस साल सुविधाएं बढ़ीं, मौसम भी अनुकूल रहा, इसलिए अधिक संख्या में आये श्रद्धालु-मंदिर की आय सहित जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों से आय : 19.92 करोड़

-भादो मेला में भी श्रद्धालुओं को मिलेगी सुलभ जलार्पण की सुविधा-पूर्णिमा के दिन नौ अगस्त को दोपहर बाद हट जायेगा अरघा सिस्टम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel