30.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

चार दिवसीय 54 वां स्काउट स्टेट रैली रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ प्रारंभ

मधुपुर के बावनबीघा स्थित पूर्व रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण केंद्र में मंगलवार को चार दिवसीय 54 वां स्काउट स्टेट रैली रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ प्रारंभ हुआ

Audio Book

ऑडियो सुनें

मधुपुर. शहर के बावनबीघा स्थित पूर्व रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड प्रशिक्षण केंद्र में मंगलवार को चार दिवसीय 54 वां स्काउट स्टेट रैली रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ प्रारंभ हुआ. रैली का उद्घाटन पूर्व रेलवे कोलकाता के उप महाप्रबंधक सुमित सरकार ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्काउट एंड गाइड के बच्चों द्वारा जो बेहतरीन प्रस्तुति दी. ऐसे ही कार्यक्रम व प्रतियोगिता में भाग लेकर बच्चे अपना लक्ष्य को प्राप्त करते हैं. इस तरह के आयोजन से बच्चों में अनुशासन व शालीनता आती है. रैली में अलग-अलग जिले के बच्चों को एक साथ मिलने का अवसर प्राप्त होता है, जिससे उनका मनोबल बढ़ता है. उन्होंने कहा कि चार साल के बाद उर्जा के साथ वापस एक साथ यहां इकट्ठा हुए हैं. कहा कि जो दोस्ती बचपन में होती है, वह लंबे समय तक चलती है. मधुपुर का स्काउट एंड गाइड बहुत चर्चित है. कहा कि भारत स्काउट्स एंड गाइड्स का प्राथमिक उद्देश्य युवाओं में योग्यता, आत्मनिर्भरता, निर्भरता और नेतृत्व कौशल को बढ़ावा देते हुए उनके नैतिक चरित्र का विकास करना है. उन्होंने प्राकृतिक आपदाओं और दिन-प्रतिदिन के रेलवे परिचालन में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स द्वारा निभाई गयी महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला. उन्होंने प्रशिक्षण केंद्र में स्काउट के लिए शौचालय व अन्य भवन बनाने का प्रस्ताव तैयार कर रेल मंडल अधिकारी को भेजने का निर्देश दिया. कहा कि भारत स्काउट एंड गाइड बच्चों को बचपन से ही देश की एकता और अखंडता बनाये रखने की सीख देता हैं. मौके पर राज्य स्काउट सचिव अनुपम सेठ ने कहा कि इस रैली स्काउट एंड गाइड रोवर-रेंजर वॉलंटियर मिलाकर सियालदह, मालदा, जमालपुर, सेंट्रल, आसनसोल, लिलुवा, जमालपुर, सीएलडब्लू, कचरापारा, हावड़ा, मालदा से करीब 800 प्रतिभागी प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं. इस चार दिवसीय रैली में फूड प्लाजा, कैंपफायर, एडवेंचर, मार्च मास्ट पास्ट समेत कई प्रतियोगिता आयोजित होंगे. मौके पर आसनसोल रेल मंडल के एडीआरएम प्रवीण कुमार, रेल अधिकारी अभय शर्मा, वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक मार्शल ए शिल्वा, मधुपुर स्टेशन प्रबंधक एस के पाठक, शशि शेखर समेत रेल मंडल के अधिकारी व स्काउट-गाइड लीडर मौजूद थे. ———————– सियालदह, मालदा, जमालपुर, सेंट्रल, आसनसोल, लिलुवा, जमालपुर, सीएलडब्लू, कचरापारा, हावड़ा, मालदा से करीब 800 प्रतिभागी हुए शामिल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel