देवघर:खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत देवघर जिले में 2़17 लाख लाभुकों को अनाज 11 अक्तूबर से वितरण किया जाना है. इसमें 15 हजार अंत्योदय व शेष सामान्य लाभुक हैं. लेकिन देवघर जिले में उस अनुसार तैयारी काफी धीमी है. जिले में अब तक 40 फीसदी लाभुकों के बीच ही राशन कार्ड का वितरण किया गया है.
इसमें एकमात्र देवघर प्रखंड में सौ फीसदी राशन का कार्ड का वितरण किया गया है, जबकि मोहनपुर प्रखंड में 70 फीसदी लाभुकों के बीच राशन कार्ड का वितरण किया गया है. शेष अन्य प्रखंडों में 50 फीसदी भी नहीं राशन कार्ड का वितरण नहीं हुआ है.
ऐसी परिस्थिति में 11 अक्तूबर से सभी 2़17 लाख लाभुकों के बीच अनाज वितरण करना चुनौती से कम नहीं होगा. खाद्य आपूर्ति विभाग की इस अधूरी तैयारी पर डीसी अरवा राजकमल ने सभी बीडीओ को गंभीरता से लेते हुए 10 अक्तूबर तक हर हाल में कार्ड वितरण की तैयारी पूरी करने का निर्देश दिया है. दरअसल पूर्व में कार्ड की छपाई में ही विभाग की ओर से काफी विलंब कर दी गयी, जिसका नतीजा है कि सभी कार्ड में बीडीओ का हस्ताक्षर समय पर नहीं हो पाया है. अब तीन दिनों में कार्ड की छपाई पूरी करनी होगी.