उसी दौरान बाइक सवार उक्त तीनों आरोपितों ने बैग छिनतई कर ली. उक्त बैग में नगदी पांच हजार रुपया समेत दो मोबाइल व डॉक्टर का कागजात आदि रखा था, जो गयाब हो गया. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 889/15 भादवि की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.
नगर पुलिस द्वारा घटना के बाद से आरोपितों के कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गयी. बावजूद समाचार लिखे जाने तक नगर पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग पाया है. नेहा रानी के अनुसार छिनतई करने वाले तीनों युवक दुबला-पतला व सांवले रंग का था. उन तीनों की उम्र करीब 20 से 25 वर्ष के बीच बतायी जा रही है.