देवघर. कास्टर टाउन चांद कोठी निवासी मुराद खां के आवेदन पर नगर थाने में रंगदारी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. मामले में कास्टर टाउन रेलवे होलीडे होम के निकट निवासी टेंटू तुरी समेत टॉनी कुमार व एक अज्ञात युवक को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि लाल इंटायसर बाइक से आकर आरोपितों ने मारपीट की.
20 हजार रुपये की रंगदारी मांगते हुए पॉकेट से 630 रुपया भी निकाल लिया. आरोपितों द्वारा उन्हें गोली मारने की भी धमकी दी गयी. प्राथमिकी में यह भी जिक्र है कि ऐसी घटना उसके साथ आरोपितों ने तीसरी बार की है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 890/15 भादवि की धारा 384, 386, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुटी है.

