राकेश ने भक्त से राने की वजह पूछा तो मालूम हुआ की बटुआ कहीं गिर गया है़ तब श्री झा ने बटुए में रखे पैसे के बारे में पूछा तो भक्त ने सही विवरण दिया़ राकेश ने भक्त को बटुआ मंदिर परिसर में गिरा पाने की बात कह उसे लौटा दिया़ मालूम हो की पुराेहित श्री झा उक्त बटुए को मंदिर कार्यालय में जमा करने जा रहे थे. बटुआ मिलते ही बाबाधाम में रहने वाले लोगों के प्रति विश्वास जताते हुए भक्त ने पुरोहित श्री झा को दिल से खूब दुआ दी.
BREAKING NEWS
पुरोहित ने लौटाया भक्त का खोया हुआ बटुआ
देवघर. मंगलवार को सुबह करीब आठ बजे मधेपुरा बिहार से आये शालिग्राम मंडल का मंदिर परिसर में जेब से बटुआ में रखे पांच हजार रुपये गिर गये. पूजा कर जब भक्त अपने डेरा पर पहुंच कर जेब टटोला तो बटुआ नहीं था़ भक्त रोते हुए बाबा का नाम लेते हुए मंदिर परिसर में पागल की […]
देवघर. मंगलवार को सुबह करीब आठ बजे मधेपुरा बिहार से आये शालिग्राम मंडल का मंदिर परिसर में जेब से बटुआ में रखे पांच हजार रुपये गिर गये. पूजा कर जब भक्त अपने डेरा पर पहुंच कर जेब टटोला तो बटुआ नहीं था़ भक्त रोते हुए बाबा का नाम लेते हुए मंदिर परिसर में पागल की तरह पैसा खोजने लगा़ इतने में पुरोहित राकेश झा की नजर उक्त भक्त पर पड़ी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement