मुहल्ले के लोग सान्त्वना देकर हिम्मत दे रहे है़ं मिली जानकारी के अनुसार, मोहित बचपन से ही मेधावी छात्र था. यही कारण है कि माता-पिता ने उसे बेहतर शिक्षा के लिए भोपाल भेजा था. मोहित ने पिछली परीक्षा में लाजवाब प्रदर्शन भी किया. शनिवार को ही उसकी पिछली परीक्षा का परीक्षा फल आया था. मोहित ने इसमें 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किया था. इसी बात का जश्न मनाने वह अपने दोस्तों के साथ महादेवा झरना गया था.
लेकिन किसे पता था कि यह झरना उसके जीवन की आखिरी किताब बन जायेगी. झरना में नहाने के दौरान मोहित डूब गया और उसकी मौत हो गयी. दोस्तों ने पुलिस को डुबने की सूचना दी़ पुलिस ने गोताखोर को पानी में उतारा़ उसे तुरंत अस्पताल में भी भरती कराया़ लेकिन,ऑन ड्यूटी डाॅक्टर ने मोहित को मृत घोषित कर दिया़ परिवार के सदस्य लाश लेकर देवघर लौट रहे हैं.