Advertisement
देवघर जिले से 2350 लोगों ने किया आवेदन
देवघर : मुद्रा बैंक के तहत लाभुकों को ऋण मुहैया कराने के लिए बैंक जिला प्रशासन व बैंक प्रबंधन की अोर से जोरदार तैयरियां चल रही हैं. इस क्रम में जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रखंडवार जिले के 10 प्रखंडों से 2350 आवेदन ऋण के लिए जमा हुए हैं. इन आवेदनों को जिले में संचालित […]
देवघर : मुद्रा बैंक के तहत लाभुकों को ऋण मुहैया कराने के लिए बैंक जिला प्रशासन व बैंक प्रबंधन की अोर से जोरदार तैयरियां चल रही हैं.
इस क्रम में जिला प्रशासन के निर्देश पर प्रखंडवार जिले के 10 प्रखंडों से 2350 आवेदन ऋण के लिए जमा हुए हैं. इन आवेदनों को जिले में संचालित बैंकों की विभिन्न शाखाअों को भेजा गया है.
इन आवेदनों में से कई आवेदनों पर स्वीकृति भी हो चुकी है. इस बाबत मुद्रा बैंक में आवेदन जमा करने वालों के लिए सभी प्रखंडों को बीते 14 सितंबर को आवेदन जमा करने को कहा गया था. मगर आज 21 सितंबर को सभी प्रखंड कार्यालयों को पुन: एक फार्मेट भेजा गया है. ताकि वो अपनी रिपोर्ट डीआरडीए कायार्लय को जल्द से जल्द भेज सकें.
उल्लेखनीय है कि मुद्रा योजना को लेकर दो अक्तूबर को दुमका में एक प्रमंडलीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करने वाले हैं. जो उक्त अवसर पर मुद्रा ऋण के तहत मुद्रा कार्ड का वितरण करने वाले हैं.
मगर दूसरी अोर बिडंबना यह है कि अब तक बैंकों की अोर से कितने आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गयी है. इस संबंध में किसी भी तरह की रिपोर्ट समारोह के 11 दिन शेष रहने के बावजूद डीआरडीए कायार्लय को उपलब्ध नहीं करायी गयी है. ऐसे में योजना की तैयारियों को लेकर संशय खड़ा होना लाजिमी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement