पिछले सप्ताह ही नये सत्र में पढ़ाई शुरु हुई थी, पर सिविल इंजीनियरिंग के फैकल्टी, जिसे संचालक संस्था ने यहां बुलाया था, वे यहां नहीं टिके और वापस लौट गये. लिहाजा दूसरे संकाय की पढ़ाई तो शुरू हो गयी, पर सिविल का पठन-पाठन ठप ही रहा. ऐसे में छात्रों ने सोमवार को बवाल काटा. जमकर हंगामा किया.
Advertisement
इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्रों ने की तालाबंदी
दुमका : उपराजधानी दुमका में पीपीपी मॉड पर इंजीनियरिंग कॉलेज तो खुल गया और पढ़ाई भी शुरू हो गयी, पर बुनियादी सुविधाओं की कमी की वजह से यहां फैकल्टी ही नहीं टिक पा रहे हैं. यही वजह है कि यहां कई फैकल्टी कुछ दिन रहकर वापस लौट जाने को मजबूर हैं. इन दिनों यहां सिविल […]
दुमका : उपराजधानी दुमका में पीपीपी मॉड पर इंजीनियरिंग कॉलेज तो खुल गया और पढ़ाई भी शुरू हो गयी, पर बुनियादी सुविधाओं की कमी की वजह से यहां फैकल्टी ही नहीं टिक पा रहे हैं. यही वजह है कि यहां कई फैकल्टी कुछ दिन रहकर वापस लौट जाने को मजबूर हैं. इन दिनों यहां सिविल इंजीनिरिंग की पढ़ाई ठप है.
प्रबंधन व प्राचार्य को घेरा. प्रबंधन ने छात्रों को समझाया कि वे इस समस्या के निदान के लिए प्रयासरत हैं और जल्द ही नये फै कल्टी को बुलाकर पढ़ाई शुरू करा दी जायेगी. पर छात्र नहीं माने और बहिष्कार करते हुए तालाबंदी कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement