22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटना की कहानी, गृहस्वामी की जुबानी सात की संख्या में अचानक कमरे में घुसे हथियारबंद

देवघर: घटना के बाद से परिजन काफी सहमे हुए हैं. घटना के बारे में बताते हुए कहा कि शाम के करीब सवा सात बजे सात की संख्या में हथियारबंद अपराधी अचानक घर में घुस आये. उस वक्त गृहस्वामी हरीश तोलासरिया घर में नहीं थे. घर पर पुत्र शिवम समेत महिलाएं व अन्य परिजन मौजूद थे. […]

देवघर: घटना के बाद से परिजन काफी सहमे हुए हैं. घटना के बारे में बताते हुए कहा कि शाम के करीब सवा सात बजे सात की संख्या में हथियारबंद अपराधी अचानक घर में घुस आये. उस वक्त गृहस्वामी हरीश तोलासरिया घर में नहीं थे. घर पर पुत्र शिवम समेत महिलाएं व अन्य परिजन मौजूद थे. सामने में स्टाफ दुबे जी भी अपने कमरे के बाहर में खड़े थे. चार अपराधी कैंपस में घर के बाहर खड़ा होकर निगरानी करने लगे. वहीं तीन अपराधी हथियार लहराते हुए अंदर चला गया. उनलोगों ने महिलाओं समेत शिवम के मुंह में कपड़े बांध दिया. डरा-धमका कर चाबी मांगी और दो गोदरेज खोल कर खंगालने लगा. एक नयी व चार पुरानी मोबाइल समेत आलमीरा में रखा नगदी 35 हजार रुपया और सोने-चांदी की जेवरात निकाल लिया.
इरफान, राजीव, अमित व विनोद का नाम खोला
सूत्रों पर भरोसा करें तो गिरफ्तार अल्ताफ ने खुलासा किया है कि घटना में नौलक्खा इलाके के एक साथी समेत जून बांध व मोहनपुर इलाके के साथियों की भी संलिप्तता है. प्राथमिक पूछताछ में उसने घटना में शामिल साथियों में राजीव, इरफान, अमित व विनोद यादव के नाम का खुलासा किया है. पुलिस इसका सत्यापन कर छापेमारी में जुटी है. फिलहाल पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है. पुलिस ने घटना में शामिल एक अपराधी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए सिर्फ इतना कहा है कि गैंग का पता चल गया है. गैंग में शामिल अपराधी आसपास के ही हैं. उन सबकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी जारी है.
नागरिकों की तत्परता से दबोचा गया अलताफ
इसी बीच इंडैन गैस गोदाम मोड़ पर बजरंगबली मंदिर के सामने चाय दुकान में मौजूद लोगों ने मिल कर एक को दबोच लिया, जबकि दो अपराधी चकमा देकर भाग निकला. घटना की जानकारी पाकर एसडीपीओ दीपक पांडेय सहित थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, एसआइ श्रीकांत सिंह, एएसआइ विजय कुमार मंडल, भोला प्रसाद यादव, श्रीकांत वाजपेयी दर्जनों सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे. मालवाहक ट्रक पर लाद कर तीनों जब्त बाइक को थाना लाया.
वोटर आइ-कार्ड ने खोला राज
वोटर आइ-कार्ड में अंकित पता व मां के नाम से अल्ताफ का राज खुला. पुलिस सूत्रों के अनुसार वोटर आइ-कार्ड में पता ठाढ़ी दुलमपुर (दुर्गापुर) व मां का नाम कसीमा बीबी अंकित था. इसके बाद पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो टूट गया व असलियत खोल दी. इस तरह पुलिस ने मामले की तह तक जाने में सफलता पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें