वहीं 200 से अधिक रजिस्ट्रेशन के आवेदन विभागीय कायार्लय में लंबित पड़े हुए हैं. यह हाल तो सिर्फ एक जिले का है. जबकि एमवीआइ संतालपरगना प्रमंडल अंतर्गत देवघर के अलावा दुमका, गोड्डा, पाकुड़, साहिबगंज व जामताड़ा जिले के भी प्रभारी हैं. इस परिस्थिति में उन सभी जिलों में पेंडिंग आवेदनों की संख्या बढ़ गयी होगी.
हालांकि विभागीय सूत्रों की माने तो कुछेक जिलों के एक-दो कर्मचारी अस्वस्थता की समस्या को देख उनके घर पहुंचकर भी विभागीय कार्यों को निबटा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि परिवहन विभाग में एमवीआइ की कमी है. इस कारण चार-पांच एमवीआइ के सहारे पूरे राज्य की परिवहन व्यवस्था चलायी जा रही है. जबकि संतालपरगना के प्रभारी फुलेमान मियां पिछले छह-सात माह से हृदय की बीमारी से ग्रस्त हैं. अोपोलो दिल्ली व कोलकाता में समय-समय पर इलाज के लिए जाते रहते हैं.

