36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फंदे से झूलते मिली किशोर की लाश, परिजनों का हंगामा

देवघर: नगर पुलिस ने वाईएन सिंह रोड स्थित एक मकान के पीछे की खिड़की के ग्रील में लगे प्लास्टिक फंदे से झूलते एक 13 वर्षीय किशोर की लाश बरामद की है. मृतक की पहचान स्टेडियम गली निवासी सूरज धपरा के पुत्र दीपक के रुप में पहचान की गयी. पुलिस ने फंदे से उतार कर दीपक […]

देवघर: नगर पुलिस ने वाईएन सिंह रोड स्थित एक मकान के पीछे की खिड़की के ग्रील में लगे प्लास्टिक फंदे से झूलते एक 13 वर्षीय किशोर की लाश बरामद की है. मृतक की पहचान स्टेडियम गली निवासी सूरज धपरा के पुत्र दीपक के रुप में पहचान की गयी. पुलिस ने फंदे से उतार कर दीपक की लाश को थाना लाया.

इसके बाद पुलिस मृतक के शव का पंचनामा ही कर रही थी कि काफी संख्या में उसके परिजन व संबंधी नगर थाना पहुंचे. शव को पोस्टमार्टम हाउस ले जाने से रोका व हंगामा करने लगे. बाद में समझाने के बाद जिस खिड़की से दीपक की लाश लटक रही थी, उसमें रहने वाले लोगों के खिलाफ परिजनों द्वारा लिखित शिकायत की गयी.

इसके बाद दीपक की लाश को अस्पताल भेजा जा सका. इधर पुलिस सूत्रों की मानें तो मृतक की गरदन एक तरफ झुका हुआ है, जिससे देख कर मामला आत्महत्या-सी प्रतीत होता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगा कि दीपक की मौत हत्या है या आत्महत्या. हालांकि उसके पॉकेट से कई सिमकार्ड व दूसरे एक-दो लोगों का वोटर आइ-कार्ड पुलिस ने बरामद किया है. पिता के मुताबिक दीपक दोपहर करीब ढ़ाई बजे तक घर के पास ही था. खाना खाने के बाद वह निकला, इसके बाद वापस लौट कर नहीं आया. इधर परिजन व उसके संबंधी द्वारा दीपक के हत्या की आशंका जतायी जा रही है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. जिस खिड़की से झूलती दीपक की लाश बरामद हुई है, उस दीवार में पैर आदि के निशान भी अंकित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें