22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उच्च माध्यमिक शिक्षा के लिए प्लस टू स्कूलों में बढ़ेगी सीटें, मांगा प्रस्ताव

देवघर : जिले के सात प्लस टू स्कूल सहित 13 नव उत्क्रमित एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय में साइंस, आर्टस एवं कॉमर्स संकाय में सीटों की संख्या में बढ़ोतरी की जायेगी. सीटों को बढ़ाने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी देवघर की अध्यक्षता में 28 अगस्त को दीनबंधु हाइस्कूल कैंपस में महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गयी है. […]

देवघर : जिले के सात प्लस टू स्कूल सहित 13 नव उत्क्रमित एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय में साइंस, आर्टस एवं कॉमर्स संकाय में सीटों की संख्या में बढ़ोतरी की जायेगी. सीटों को बढ़ाने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी देवघर की अध्यक्षता में 28 अगस्त को दीनबंधु हाइस्कूल कैंपस में महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गयी है.
बैठक में शामिल होने वाले जिले के सभी प्लस टू स्कूल एवं सभी नव उत्क्रमित व उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापकों से नामांकित छात्रों की संख्या एवं तीनों संकाय में सीट वृद्धि से संबंधित प्रस्ताव मांगा गया है. विषयवार स्वीकृत पद, कार्यरत कर्मियों व रिक्तियों से संबंधित पूर्ण ब्योरा मांगा गया है. बैठक में जिले के सभी प्लस टू स्कूल एवं सभी नव उत्क्रमित एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक, सभी नव नियुक्त शिक्षक शामिल होंगे.
सात प्लस टू स्कूलों में बढ़ेगी सीटें : आरमित्रा प्लस टू विद्यालय देवघर, प्लस टू विद्यालय मोहनपुर हाट, प्लस टू विद्यालय सारवां, प्लस टू विद्यालय बमनगामा, प्लस टू अनारकली उिव पालोजोरी, अंची देवी सर्राफ बालिका उिव मधुपुर एवं रानी मंदाकिनी उिव करौंग्राम.
13 नव उत्क्रमित एवं उत्क्रमित स्कूलों में भी बढ़ेगी सीटें : नव उउवि/उउवि कोठिया, उउवि बुढ़ई, उउवि पथरअड्डा, उउवि सिरसा, उउवि वलनाडीह, उउवि मलहरा, उउवि केंदुआ देवीपुर, उउवि चांदडीह, उउवि तिलकपुर, उउवि मधुबन, उउवि कठघरी, उउवि बसकुप्पी व उउवि बसबुटिया शामिल है.
प्रधानाध्यापक व प्रभारियों को सौंपना होगा पूर्ण ब्योरा :
विषयवार स्वीकृत पद, कार्यरत कर्मचारी एवं रिक्तियां
कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय में नामांकित छात्रों की संख्या एवं सीट वृद्धि संबंधी प्रस्ताव
– छात्रकोष, विकास कोष एवं एसएमडीसी से संबंधित खाता संख्या, बैंक का नाम, खाता में जमा राशि, खाता संचालन से संबंधित पूर्ण जानकारी
– नव उत्क्रमित विद्यालय में कक्षा एक से दसवीं तक में विषयवार स्वीकृत पद, कार्यरत कर्मी एवं रिक्तियां
– कक्षा एक से आठवीं वर्ग में शिक्षकों का पदस्थापन
– उत्क्रमित उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय में कार्यरत पारा शिक्षकों से संबंधित पदस्थापना विवरणी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें