Advertisement
गुनगुनी धूप व रिमझिम बारिश के बीच बढ़ते रहे कांवरिये
श्रावण की तीसरी सोमवारी. पट बंद होने तक 95 हजार कांवरियों ने किया जलार्पण देवघर : मासव्यापी श्रावणी मेले की तीसरी सोमवारी को कांवरियों की कतार जसीडीह हैदराबाद इंडस्ट्रीज लिमिटेड कॉलोनी (हिल कॉलोनी) जसीडीह तक पहुंच गयी. कांवरियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रूट लाइनिंग में पर्याप्त संख्या में रैफ, सीआरपीएफ, स्थानीय पुलिस […]
श्रावण की तीसरी सोमवारी. पट बंद होने तक 95 हजार कांवरियों ने किया जलार्पण
देवघर : मासव्यापी श्रावणी मेले की तीसरी सोमवारी को कांवरियों की कतार जसीडीह हैदराबाद इंडस्ट्रीज लिमिटेड कॉलोनी (हिल कॉलोनी) जसीडीह तक पहुंच गयी. कांवरियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रूट लाइनिंग में पर्याप्त संख्या में रैफ, सीआरपीएफ, स्थानीय पुलिस बल मुस्तैदी से लगे रहे. बरमसिया चौक, बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, मत्स्य विभाग तक कांवरियों की कतार अनवरत चलता रही.
रूट लाइनिंग की व्यवस्था की समुचित मॉनिटरिंग के लिए संताल परगना प्रमंडल स्तर के अधिकारी व पदाधिकारी भी जुटे रहे. सिंगल कतार की वजह से कांवरियों को ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ा. लेकिन, कांवरियों को रूट लाइनिंग में ज्यादा पैदल चलना पड़ा. हालांकि सोमवार को पूर्वाह्न तक मौसम अनुकूल रहा. धूप में तीखापन कम था. दिन के करीब साढ़े दस बजे हल्की बूंदा-बांदी से मौसम और भी खुशनुमा हो गया था. बूंदा-बांदी का सिलसिला रह-रह कर दिन भर होता रहा.
स्थानीय लोगों ने की निस्वार्थ सेवा : बाबा के जलाभिषेक के लिए इस बार श्रावणी मेले में पहली बार कांवरियों की कतार डाबरग्राम से आगे जसीडीह तक पहुंच गयी थी. रूट लाइनिंग में कतारबद्ध कांवरियों की सेवा में स्थानीय लोग निस्वार्थ भाव से लगे रहे. रूट लाइनिंग में स्थानीय युवाओं ने सबसे पहले कांवरियों की सेवा के लिए स्थान संभाल लिया था. सर्योदय के बाद बच्चे, महिलाएं, बुजुर्गों ने भी मोरचा संभाल कर कांवरियों की खूब सेवा की. सेवा में जुटे स्थानीय लोगों ने कांवरियों के बीच फल, शरबत, पानी, चाय, नींबू पानी आदि बांटा.
कांवरियों पर जलवर्षा
रूट लाइनिंग में कतारबद्ध कांवरियों को राहत पहुंचाने के लिए स्थानीय लोगों ने लगातार जलवर्षा किया. कोई अपने घर के पानी टंकी से पाइप जोड़ कर तो कोई स्टैंड पोस्ट में पाइप लगा कर कांवरियों की सेवा करते नजर आये. यह सिलसिला पूरे दिन निर्बाध रूप से चलता रहा. हालांकि अग्निशमन विभाग भी कांवरियों पर जलवर्षा में लगे रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement