Advertisement
पर्यटन के विकास से बदल जायेगी राज्य की तसवीर
देवघर : झारखंड में टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं. इस दिशा में सरकार ने वृहत योजना के तहत काम शुरू कर दिया है. पर्यटन के विकास से ही झारखंड की तसवीर बदलेगी. उक्त बातें मुख्यमंत्री ने देवघर में कही. वे मंगलवार को बाबाधाम पहुंचे और उन्होंने अरघा सिस्टम से जलार्पण किया. देवघर के बाद वे […]
देवघर : झारखंड में टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं. इस दिशा में सरकार ने वृहत योजना के तहत काम शुरू कर दिया है. पर्यटन के विकास से ही झारखंड की तसवीर बदलेगी. उक्त बातें मुख्यमंत्री ने देवघर में कही. वे मंगलवार को बाबाधाम पहुंचे और उन्होंने अरघा सिस्टम से जलार्पण किया.
देवघर के बाद वे बासकीनाथधाम भी गये और वहां भी पूजा-अर्चना कर झारखंड के विकास की कामना की. देवघर में पत्रकारों से मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने कहा कि मेगा टूरिस्ट डेस्टिनेशन को डेवलप करने के लिए केंद्र व राज्य सरकार मिल कर काम करेगी. बाबाधाम, बासुकीनाथधाम, तारापीठ, मलूटी, बटेश्वर स्थान सहित बिहार के कुछ पर्यटन स्थलों को मिला कर जो टूरिस्ट सर्किट बना है, उसे जल्द धरातल पर उतारेंगे.
विकास के प्रति गंभीर है सरकार : मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ की कृपा से ही झारखंड में स्थायी और बहुमत की सरकार बनी है. विकास की कुछ योजनाएं लंबित हैं. देरी हो रही है.
सरकार इसे गंभीरता से पूरा करायेगी. देवघर में क्यू कॉम्प्लेक्स का काम अब तक शुरू नहीं होने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति ने इस योजना की आधारशिला रखी थी, इसलिए वे स्वयं इसे देखेंगे और जल्द काम शुरू करवायेंगे. मौके पर मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, रणधीर सिंह, विधायक नारायण दास, विधायक बादल, डीसी अमित कुमार, एसपी पी मुरुगन सहित कई नेता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement