पुलिसिया पूछताछ के बाद उसने अपने गिरोह के अन्य सदस्यों का खुलासा किया. पुलिस ने कंचन की निशानदेही पर देवीपुर थाना क्षेत्र के अमाटिल्हा गांव में छापेमारी की. जहां से पुलिस ने चंदन दास नामक गिरोह के दूसरे सदस्य को एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया. फिर दोनों को साथ लेकर तीसरे सदस्य के यहां छापेमारी की. हालांकि पुलिस द्वारा छापेमारी किये जाने की भनक लगते ही तीसरा फरार हो गया.
Advertisement
दो बाइक चोर गिरफ्तार प्राथमिकी दर्ज, गये जेल
देवघर: नगर पुलिस को एक बार फिर सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार की रात डढ़वा नदी के समीप वाहन चेकिंग अभियान चला कर बाइक चोर गिरोह के एक सदस्य कंचन दास को एक बाइक के साथ हिरासत में लिया है. कंचन मोहनपुर थाना क्षेत्र के मयूरनाच गांव का […]
देवघर: नगर पुलिस को एक बार फिर सफलता हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार की रात डढ़वा नदी के समीप वाहन चेकिंग अभियान चला कर बाइक चोर गिरोह के एक सदस्य कंचन दास को एक बाइक के साथ हिरासत में लिया है. कंचन मोहनपुर थाना क्षेत्र के मयूरनाच गांव का रहने वाला है.
मगर उसके घर से पुलिस ने एक और बाइक बरामद की. सूत्रों की मानें तो तीसरा व्यक्ति गिरोह का मास्टर माइंड उमेश दास बताया जाता है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. देर शाम दोनों को जेल भेज दिया गया.
जून-जुलाई माह में हुई थी बाइकों की चोरी
थाना प्रभारी ने बताया कि, उक्त तीनों ही बाइक जून से जुलाई माह के बीच शहर से चोरी गयी थी. इस संदर्भ में जरमुंडी निवासी ओम प्रकाश सिंह ने सदर अस्पताल से बाइक चोरी होने के बाद नगर थाना में 574/14, जसीडीह निवासी संजीव कुमार उपाध्याय ने आरमित्र स्कूल परिसर से बाइक चोरी मामले में कांड संख्या 600/15 व देवीपुर निवासी परेश यादव ने एक महिला चिकित्सक के क्लिनिक के सामने से चोरी गई बाइक के संबंध में कांड संख्या-668/15 दर्ज कराया था. उक्त तीनों ही मामले में पुलिस ने( बिना नंबर की हीरो सुपर स्पलेंडर, हीरो पैशन प्रो(जेएच-15एफ/1301) तथा टीवीएस स्टार बाइक(जेएच-04 बी/0926) तीन बाइक रिक्भर की है. शेष चोरी गयी बाइक के सिलसिले में छापेमारी अभियान चलायी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement