Advertisement
संत फ्रांसिस स्कूल देवघर के छात्रों का 10 शील्ड पर कब्जा
देवघर: संत फ्रांसिस स्कूल देवघर में एएसआइएससी जोनल कंपीटीशन 15-16 का आयोजन बुधवार को स्कूल कैंपस में हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ संत फ्रांसिस स्कूल देवघर के प्रिंसिपल फादर कुरियन ने दीप प्रज्वलित कर किया. रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू हुए डीक्लेमेशन, पेंटिग व क्रिएटिव राइटिंग कंपीटीशन में झारखंड-बिहार के विभिन्न जिलों के 14 स्कूलों के […]
देवघर: संत फ्रांसिस स्कूल देवघर में एएसआइएससी जोनल कंपीटीशन 15-16 का आयोजन बुधवार को स्कूल कैंपस में हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ संत फ्रांसिस स्कूल देवघर के प्रिंसिपल फादर कुरियन ने दीप प्रज्वलित कर किया.
रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुरू हुए डीक्लेमेशन, पेंटिग व क्रिएटिव राइटिंग कंपीटीशन में झारखंड-बिहार के विभिन्न जिलों के 14 स्कूलों के 90 छात्र-छात्रओं ने भाग लिया. फादर कुरियन ने कहा कि छात्र-छात्रओं के सर्वागीण विकास के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन काफी महत्वपूर्ण होता है.
प्रत्येक वर्ष विभिन्न विद्यालयों में इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. डीक्लेमेशन कंपीटीशन के जूनियर वर्ग में पहला स्थान संत फ्रांसिस स्कूल देवघर की अंकिता कुमारी, दूसरा स्थान संत फ्रांसिस स्कूल जसीडीह के शुभम अग्रवाल व तीसरा स्थान संत फ्रांसिस स्कूल देवघर की आयुषी मुखर्जी ने प्राप्त किया सीनियर वर्ग में पहला व दूसरा स्थान संत फ्रांसिस स्कूल देवघर के दिवेश व कोमल ने प्राप्त किया. पेंटिंग कंपीटीशन के जूनियर वर्ग में पहला व तीसरा स्थान संत फ्रांसिस स्कूल देवघर के क्रमश: शिवम शांडिल्य व प्रणव कुमार सिंह एवं दूसरा स्थान संत जोसेफ स्कूल झाझा के सुषमा ने प्राप्त किया.
सीनियर वर्ग में पहला व तीसरा स्थान संत फ्रांसिस स्कूल देवघर के क्रमश: दिलबर व पूजा कुमारी एवं दूसरा स्थान मधुस्थली विद्यापीठ मधुपुर के नीलू फरनाज ने प्राप्त किया. क्रिएटिव राइटिंग के जूनियर वर्ग में पहला व दूसरा स्थान संत फ्रांसिस स्कूल देवघर के क्रमश: प्रेरणा कश्यप व राधिका छावछरिया एवं तीसरा स्थान संत फ्रांसिस स्कूल जसीडीह के ज्ञानेंद्र प्रकाश ने प्राप्त किया.
निर्णायक मंडली में नौ विशेषज्ञ शामिल थे
डिक्लेमेशन कंपीटीशन के निर्णायक मंडल में रेणु सिंह, श्वेता शर्मा एवं सारिका साह, क्रिएटिव राइटिंग कंपीटीशन के निर्णायक मंडल में अविनाश रुंगटा, सिस्टर लूइस जोस, फादर जेम्स, पेंटिंग कंपीटीशन में पवन राय, सुनील व मार्केडेय जजवाड़े शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement