एनसीटीइ द्वारा रोक लगाये जाने की वजह से देवघर सहित संताल परगना के चिह्न्ति कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र 15-17 में दाखिले की प्रक्रिया आरंभ नहीं की गयी है. एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार नये शैक्षणिक सत्र की पढ़ाई जुलाई से आरंभ होनी है. मिली जानकारी के अनुसार उक्त कॉलेजों में निर्धारित मापदंड का अनुपालन का निर्देश एनसीटीइ द्वारा दिया गया था. बार-बार की चेतावनी के बाद भी मापदंड पर खरा नहीं उतरा. नतीजा एनसीटीइ ने मान्यता पर रोक लगा दी थी.
एनसीटीइ द्वारा कार्रवाई किये जाने के बाद कॉलेज प्रशासन अपील में गये. अपील में पूरे मामले पर सुनवाई के बाद कॉलेजों का इंस्पेक्शन कराने का निर्णय लिया गया. इंस्पेक्शन के लिए सभी कॉलेजों को 50-50 हजार रुपये जमा करने का निर्देश दिया गया है. अब कॉलेज प्रशासन पर निर्भर करता है कि इंस्पेक्शन के लिए कब राशि जमा की जाती है और कब टीम को बुलाया जाता है.

