ठीक उसी प्रकार 27 मई को आयोजित परीक्षा में प्रश्न पूछा गया. छात्रों ने कहा कि अबतक के पैटर्न को देखा जाये तो हर बार परीक्षा में पांच प्रश्न थ्योरी से एवं पांच प्रश्न न्यूमेरिकल से पूछा जाता है. लेकिन, इस परीक्षा के पांचवीं पेपर में आठ प्रश्न थ्योरी से दो प्रश्न न्यूमेरियकल से एवं छठी पेपर की परीक्षा में नौ प्रश्न थ्योरी से एवं एक प्रश्न न्यूमेरियकल से पूछा गया. छात्रों ने इसकी लिखित प्रिंसिपल से करते हुए विरोध जताया था. अभाविप के नगर मंत्री सौरभ पाठक ने कहा कि सिविल एसडीओ से मांग किया की वो छात्रों की समस्याओं का निदान विश्वविद्यालय प्रशासन के स्तर से कराएं.
अगर विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द से जल्द इन दोनों पेपर की पुर्न परीक्षा की तिथि घोषित नहीं करती है तो विद्यार्थी परिषद देवघर के सभी महाविद्यालय में तालाबंदी के साथ-साथ शहर का चक्का जाम कर देगी. इसकी सारी जवाबदेही प्रशासन की होगी. इस मौके पर पूर्व जिला संयोजक बबलू राव, नगर सह मंत्री सूरज झा, मनीष सिंह, विशाल कुमार, आकाश कुमार, शैलेश कुमार, प्रियांशु, अभिनव द्वारी, सुबोध मंडल सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे.

