ePaper

अगले10 वर्षो में बदल जायेगा संतालपरगना का बैंकिंग परिदृश्य

15 Sep, 2013 9:08 am
विज्ञापन
अगले10 वर्षो में बदल जायेगा संतालपरगना का बैंकिंग परिदृश्य

देवघर: सरकार की ओर से जनहित में कई लाभकारी योजनाएं चलायी जा रही है. इसका अगले दो-तीन वर्षो में लाभ दिखना शुरू हो जायेगा. इस कार्य में सरकार की ओर से बैंकिंग प्रणाली का भरपूर प्रयोग किया जा रहा है. आने वाले 10 वर्षो में संताल परगना प्रमंडल में बैंकिंग परिदृश्य बदला हुआ नजर आयेगा. […]

विज्ञापन

देवघर: सरकार की ओर से जनहित में कई लाभकारी योजनाएं चलायी जा रही है. इसका अगले दो-तीन वर्षो में लाभ दिखना शुरू हो जायेगा. इस कार्य में सरकार की ओर से बैंकिंग प्रणाली का भरपूर प्रयोग किया जा रहा है. आने वाले 10 वर्षो में संताल परगना प्रमंडल में बैंकिंग परिदृश्य बदला हुआ नजर आयेगा. उक्त बातें शनिवार को बतौर अतिथि इलाहाबाद बैंक के डीजीएम(उप महाप्रबंधक) अरुण कुमार पांडेय ने प्रभात खबर कार्यालय में आयोजित चर्चा में कही. उन्होंने बताया कि, सरकारी योजनाओं का लाभ जल्द ही जनता को मिलना शुरू हो जायेगा. नवंबर से प्रमंडल के गोड्डा, जामताड़ा, साहिबगंज, देवघर जिला व गिरिडीह जिले के एलपीजी उपभोक्ताओं को एलपीजी सब्सिडी का लाभ मिलना शुरू हो जायेगा.

खाद्य पदार्थ व खाद में भी मिलेगी सब्सिडी : राशन कार्ड के माध्यम से उपभोक्ताओं को खाद्य पदार्थ में व केसीसी के माध्यम से किसानों को फसलों के लिए खाद में सब्सिडी का लाभ मिलेगा. पहले किसानों को बाजार से केसीसी के आधार पर खाद की खरीदारी करनी होगी. उसके बाद उनके खाते में सब्सिडी की राशि पहुंच जायेगी. इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में छात्रवृत्ति की राशि भी बैंक खाते के माध्यम से छात्र के खाते में भेजी जायेगी.

बैंक खोलेगा 20 एटीएम : इस अभियान में बैंक अपनी भूमिका निभा रही है. इसी क्रम में इलाहाबाद बैंक दो अलग-अलग फेज में 20 नये एटीएम खोलने जा रही है. पहले फेज में दिसंबर माह तक ग्रामीण क्षेत्र में 10 व मार्च तक 10 एटीएम खोले जायेंगे. .

ग्रामीण क्षेत्र में खुलेंगे यूएसबी व बीसी
अगले कुछ वर्षो में सरकार गांव-गांव को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ने के लिए यूएसबी (अल्ट्रा स्माल बैंक) व बिजनेस कॉरॉसपोंडेंट (बीसी)के माध्यम से ग्रामीण लोगों को बैंकिंग सुविधा का लाभ दिया जायेगा. ये सारी सुविधाएं आरबीआइ के मागदर्शन पर किया जा रहा है. इसके लिए नेटवर्क सिगAल की उपयोगिता बेहद जरूरी है.

विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar