खराब चापानल को दो दिनों के अंदर मरम्मत कर चालू करने को कहा गया. जिन बूथों में बिजली की सुविधा नहीं हो पायी है, वहां भी 20 से पहले विद्युत कनेक्शन जोड़ने का निर्देश विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को दिया गया. चूंकि मतदान सुबह सात से संध्या पांच बजे तक होगी, ऐसी परिस्थिति में अंधेरा होने पर बिजली की सुविधा अनिवार्य है. नंदन पहाड़ परिसदन के बूथ में रैंप निर्माण की जिम्मेवारी भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को दी गयी.
बैठक में 36 मॉडल बूथों पर भी सारी सुविधा निर्धारित समय पर करने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर डीइओ शशि कुमार मिश्र, पंचायतीराज पदाधिकारी इंदु गुप्ता, नगर निगम आयुक्त अलोइस लकड़ा, विद्युत कार्यपालक अभियंता रामजन्म यादव समेत पीएचइडी के अभियंता आदि मौजूद थे.