प्रतिनिधि, जसीडीह लेवी मांगने को लेकर संवेदक मनोज कुमार सिंह को माओवादी का पत्र मिलने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में श्री सिंह ने जसीडीह थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि संवेदन मनोज कुमार सिंह ने कहा कि उसका घर जसीडीह थाना क्षेत्र के चपरिया गांव है और वर्तमान में देवघर के इंदिरा नगर सर्कुलर रोड के समीप डीसी आवास के समीप घर बना कर रहते हैं. झारखंड और बिहार सरकार में क्लास वन (1) में निबंधित संवेदक हैं. साथ ही वर्तमान में देवघर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में 65-68 करोड़ का काम पुल-पुलिया,सड़क विल्डिंग का काम चल रहा है. संवेदक श्री सिंह ने कहा कि वर्तमान में जसीडीह थाना एवं देवीपुर थाना के बीच सिमरा से नोखिल के बीच अजय नदी पर पुल निर्माण कार्य चल रहा है. इसी दौरान आठ मई-15 की रात करीब 10.23 बजे छह-सात व्यक्ति उक्त साइड पर आया जिसमें एक -दो हथियार के साथ था. साइड के स्टाफ परवेश कुमार सिंह एक बंद लिफाफा देकर काम बंद करने का ओदश दिया. उस समय और कई स्टाफ भी थे. इसकी जानकारी स्टाफ परवेश ने फोन पर दिया. उन्होंने कहा कि दिया गया बंद लिफाफा में लेवी के लिए उसके नाम माओवादी ने पत्र दिया था. उधर थाना प्रभारी श्री महतो ने कहा कि संवेदक श्री सिंह के आवेदन पर जसीडीह थाना कांड संख्या-148/15 दर्ज कर भादवी की धारा-387, एंड 17 सीएलए एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.
BREAKING NEWS
लेवी की मांग को ले संवेदक को मिला माओवादी पत्र, थाने में मामला दर्ज
प्रतिनिधि, जसीडीह लेवी मांगने को लेकर संवेदक मनोज कुमार सिंह को माओवादी का पत्र मिलने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में श्री सिंह ने जसीडीह थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बताया कि संवेदन मनोज कुमार सिंह ने कहा कि उसका घर जसीडीह थाना […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement