28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वामी रामदास महाराज का निधन शिष्यों में शोक की लहर

जसीडीह: जसीडीह-रोहिणी मार्ग स्थित एफसीआइ के समीप साधना आश्रम के संस्थापक सह पीठाधीश्वर स्वामी रामदास महाराज (78) का बीती रात 2.30 बजे आश्रम में निधन हो गया. स्वामी रामदास के निधन की सूचना पाकर जसीडीह, देवघर सहित झारखंड, बंगाल आदि स्थानों से सैकड़ों की संख्या में शिष्य पहुंचे. इसके बाद शिष्यों ने फूल-माला, चंदन आदि […]

जसीडीह: जसीडीह-रोहिणी मार्ग स्थित एफसीआइ के समीप साधना आश्रम के संस्थापक सह पीठाधीश्वर स्वामी रामदास महाराज (78) का बीती रात 2.30 बजे आश्रम में निधन हो गया. स्वामी रामदास के निधन की सूचना पाकर जसीडीह, देवघर सहित झारखंड, बंगाल आदि स्थानों से सैकड़ों की संख्या में शिष्य पहुंचे. इसके बाद शिष्यों ने फूल-माला, चंदन आदि से स्वामी रामदास जी के पार्थिव शरीर पर चढ़ा भक्तिमय भजन व मंत्रोच्चरण के बीच आश्रम परिसर में उनका दाह संस्कार किया गया. जबकि स्वामी जी के प्रमुख शिष्य स्वामी अकद दास राजस्थान से पहुंच गुरु स्वामी रामदास जी महाराज को मुखाग्नि दी.

स्वामी रामदेव जी महाराज के दर्शन में पहुंचे शिष्यों में सांवरमल पारिख, पवन अग्रवाल, राजकुमार मधु आदि ने बताया कि स्वामी जी का जन्म 1937 में हुआ था और जब वह तीन वर्ष के थे तो माता-पिता ने नवलगढ़ में गुरु माधव दास जी के पास छोड़ दिया. जहां स्वामी रामदेव दास ने शिक्षा-दीक्षा लेकर साधाना की. साथ ही वेदाचार्य की उपाधी प्राप्त की. इसके बाद श्री श्रर्धानाथ जी के सानिध्य में योग साधना का अभ्यास किया. साथ ही धर्म के प्रचार-प्रसार में निकल पड़े.

1979 में साधना भवन जसीडीह पहुंचे और साधाना आश्रम की स्थापना की. इन्होंने कहा कि स्वामी जी के शिष्य झारखंड, बंगाल, बिहार, राजस्थान, दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र, ओड़ीसा आदि स्थानों में है. स्वामी जी के अंतिम दर्शन के लिए शंकर लाल सर्राफ, महेंद्र पारिख, उमेश डोकानिया, स्वामी भगवान दास, श्रवण जोशी, मनोहर लाल सुल्तानियां, श्रवण भुवानिया सहित काफी संख्या में शिष्य उपस्थित थे. शिष्यों ने दाह संस्कार स्थल पर स्वामी जी का समाधि बनाने का निर्णय लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें