सर्वसम्मति से मधुपुर थाना में आ चुके आंदोलनकारियों की सूची की जांच अविलंब कराने, आंदोलकारियों का नाम सूची में नहीं हो तो जोड़ने का प्रयास, जिन आंदोलनकारियों का नाम नहीं आया है, इसके लिए प्रतिनिधि मंडल झारखंड सरकार से मिल कर सारी बातों को रखे जाने का निर्णय लिया गया. साथ ही सारवां, सारठ, पालोजोरी थाना में नोडल पदाधिकारी द्वारा जारी फॉर्म के आधार पर मधुपुर थाना में प्रक्रिया अपनाये जाने पर विचार विमर्श किया गया.
बैठक में मधुपुर नगर अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता, राजेश आनंद, बासुदेव ठाकुर, गोपी वर्मन, शेखर ठाकुर, काशी मोदी, राजु ठाकुर, दिलीप वर्मा, सुरेश विश्वकर्मा, दीपक गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता, अनिल मोदी, युगल यादव, रेणु सर्राफ, मुन्ना ओझा, गुडु दुबे, बादल ठाकुर आदि मौजूद थे.