22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़े सेल्सटैक्स अधिकारी के घर काम के लिये गयी थी लड़की

खूंटी सेल्टर होम से बरामद कर सोनारायठाढ़ी लाया पुलिस नेप्रतिनिधि, सोनारायठाढ़ीसोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र की नाबालिग लड़की को पुलिस ने खूंटी के सेल्टर होम से बरामद कर लाया. उक्त नाबालिग लड़की को पुलिस ने उसके परिजनों के हवाले कर दिया. फिलहाल उक्त लड़की व उसके परिजन कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं. हालांकि सोनारायठाढ़ी […]

खूंटी सेल्टर होम से बरामद कर सोनारायठाढ़ी लाया पुलिस नेप्रतिनिधि, सोनारायठाढ़ीसोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र की नाबालिग लड़की को पुलिस ने खूंटी के सेल्टर होम से बरामद कर लाया. उक्त नाबालिग लड़की को पुलिस ने उसके परिजनों के हवाले कर दिया. फिलहाल उक्त लड़की व उसके परिजन कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं. हालांकि सोनारायठाढ़ी थाना प्रभारी के अनुसार उक्त लड़की को किसी सेल्सटैक्स अधिकारी द्वारा काम के लिये ले जाया गया था. सेल्टर होम से मिली जानकारी के मुताबिक उसे 2008 में किसी ने सेल्टर होम पहुंचाया था. किसने सेल्टर होम पहुंचाया था, इसकी जानकारी तो नहीं मिल सकी. किस सेल्स टैक्स अधिकारी के यहां उक्त लड़की को काम के लिये ले जाया गया था, उसके नाम का पता नहीं चल पाया है. खूंटी के सेल्टर होम में उक्त लड़की के रहने के बारे में देवघर एसपी को दो दिन पूर्व सूचना मिली थी. इसके बाद सोनारायठाढ़ी थाना प्रभारी सुमन कुमार सिन्हा गये और बरामद कर उसे लाया. कयास लगाया जा रहा है कि 2008 में उक्त लड़की को मन नहीं लगा होगा तो सेल्सटैक्स अधिकारी के यहां से भाग गयी होगी. इसके बाद ही उसे किसी ने सेल्टर होम पहुंचाया होगा. उधर सूत्रों पर भरोसा करें तो लड़की को उक्त सेल्सटैक्स अधिकारी के यहां घरेलू काम के लिये भेजे जाने में इलाके के एक चर्चित राजनेता का नाम उछल रहा है. अब जांच के बाद ही पुलिस इसे स्पष्ट कर सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें