फोटो है…संजीव के फोल्डर में..कैप्सन– जागरूकता शिविर में मंचासीन सचिव केके प्रसाद व अन्य.विधि संवाददाता, देवघरजिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में उर्दू उत्क्रमित हाइस्कूल देवघर में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में अध्यक्षीय पद से डालसा के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद ने कहा कि कानून इनसान बनने की सीख देता है. लोगों को चाहिए कि एक अच्छा इनसान बनें और समाज को नयी दिशा दें. लड़ाई झगड़ा से कोई बड़ा नहीं बन सकता है. बड़ा बनने के लिए अपने विचारों को उन्नत रखें. मानवता के लिए कार्य करें और नेक मानव बन समाज में सेवा करें. बच्चों के कानूनी अधिकार व कर्तव्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी. सचिव ने कहा कि केस से बचने के लिए सुलह का मार्ग अपनाएं. इस अवसर पर डालसा मॉनिटरिंग कमेटी के सदस्य एफ मरीक, एडवोकेट शमीमा खातून, डालसा सहायक संजय कुमार सिन्हा आदि ने कानून के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी. शिविर में हेडमास्टर मो निजामुद्दीन,स्कूल के अध्यक्ष इश्तियाक अहमद, सामाजिक कार्यकर्ताओं में पप्पू राउत, अरविंद शर्मा, चंद्रशेखर यादव, वीरेश वर्मा, राज कुमार शर्मा के अलावा स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाएं व काफी संख्या में लोग शरीक हुए. मंच संचालन संजय कुमार सिन्हा ने किया.———–
अच्छा इंसान बनने की कोशिश करें : सचिव
फोटो है…संजीव के फोल्डर में..कैप्सन– जागरूकता शिविर में मंचासीन सचिव केके प्रसाद व अन्य.विधि संवाददाता, देवघरजिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में उर्दू उत्क्रमित हाइस्कूल देवघर में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में अध्यक्षीय पद से डालसा के सचिव कुमार क्रांति प्रसाद ने कहा कि कानून इनसान बनने की सीख देता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement