देवघर: महाराणा प्रताप ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन झारखंड राज्य के देवघर जिले में निजी विश्वविद्यालय खोलने को तैयार है. इसके लिए एमपीजीआइ को 75 एकड़ जमीन की दरकार है. महाराणा प्रताप एजुकेशन सेंटर के सचिव शैलेंद्र भदौरिया ने हाइअर एजुकेशन झारखंड के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर निजी विश्वविद्यालय स्थापित करने के लिए 75 एकड़ जमीन देने की मांग की है.
सचिव श्री भदौरिया ने कहा कि हमारी संस्था झारखंड में क्वालिटी शिक्षा देने के लिए संस्थान खोलने की इच्छुक है. यह संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में 1995 से ही काम कर रही है. इस संस्थान द्वारा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान के अलावा स्टेट ऑफ आर्ट प्राइवेट विश्वविद्यालय प्रताप विश्वविद्यालय जयपुर में संचालित है. पिछले 18 सालों से एमपीजीआइ शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रही है.
सचिव ने सरकार से कहा है कि संस्थान को बाघमारी मोड़, देवीपुर, देवघर के बीच मेन रोड के पास 75 एकड़ उपलब्ध करा दें तो हम यहां निजी विश्वविद्यालय स्थापित करेंगे. इस विश्वविद्यालय में विश्व स्तर की शिक्षा, तकनीक, आधारभूत संरचना रहेगा.