लिखित शिकायत के अनुसार, कमल के पास 10 चक्के वाला एक ट्रक(डब्ल्यूबी-73/2368) है. उक्त ट्रक पत्नी संजना देवी के नाम से परिवहन विभाग में पंजीकृत है. कुछ दिनों तक ठीक ठाक चलाने के बाद अचानक कमल का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा. शारीरिक अस्वस्थता के कारण वह ट्रक का संचालन करने में अक्षम था तो उनके चालक जसीडीह थाना क्षेत्र के दोरही गांव निवासी मो एनुल पिता जुमराती मियां व टुंडी वनांचल कॉलेज के समीप रहने वाला बंटी साहू उसके पास आया और वाहन संचालन कर प्रतिमाह 35 हजार रुपये ट्रक का किराया देने की बात कही. फाइनेंस कंपनी का बकाया भी किस्तवार जमा करने की हामी भरी थी.
Advertisement
वाहन मालिक से लाखों की धोखाधड़ी, ट्रक किया गायब
देवघर. शहर के जलसार रोड निवासी कमल चरण द्वारी ने नगर थाना में लिखित शिकायत देकर दो व्यक्तियों पर पैसों की धोखाधड़ी करने व उसके वाहन को गायब करने की शिकायत दी है. मामले में पड़ताल के बाद नगर पुलिस ने थाना कांड संख्या- 208/15 अंकित कर नामजद आरोपी मो एनुल व बंटी साहु के […]
देवघर. शहर के जलसार रोड निवासी कमल चरण द्वारी ने नगर थाना में लिखित शिकायत देकर दो व्यक्तियों पर पैसों की धोखाधड़ी करने व उसके वाहन को गायब करने की शिकायत दी है. मामले में पड़ताल के बाद नगर पुलिस ने थाना कांड संख्या- 208/15 अंकित कर नामजद आरोपी मो एनुल व बंटी साहु के खिलाफ भादवि की धारा के तहत 406,420,31,120(बी) प्राथमिकी दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है.
फाइनेंस कंपनी ने की शिकायत : मगर लगभग साल भर बाद अचानक जब फाइनेंस कंपनी की ओर से उन्हें लंबी अवधि से किस्त न जमा करने की शिकायत की गयी तो वे हक्के-बक्के रह गये. काफी प्रयास किया मगर वे दोनों का कोई पता नहीं चला. इस बीच साल भर से 35 हजार रुपये किराया के हिसाब से सालभर का 4.55 लाख रुपया और ट्रक गायब कर दिया है. पीड़ित वाहन मालिक ने थाना प्रभारी को शिकायत देकर न्याय की गुहार लगायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement