फोटो अजय में कैप्सन : शोरूम का उदघाटन करते समाजसेवी व एसके ठाकुर. – एरो डायनेमिक ग्लास चालकों के लिए काफी आरामदायक संवाददाता, देवघर शहर के बैजनाथपुर चौक के समीप गुरुवार को समाजसेवी सुनील खवाड़े ने टैंपो के अधिकृत विक्रेता बैद्यनाथ ऑटोमोबाइल शोरूम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर कंपनी की ओर से शोरूम के प्रोपराइटर चंदन चौधरी, रामेश्वर चक्रवर्ती, रूप नारायण साव, जयनारायण दास, मनोज पांडेय, मुन्ना चक्रवर्ती, संजय मंडल, पंकज चौरसिया, बलराम तुरी समेत एरिया मैनेजर एसके ठाकुर आदि उपस्थित थे. वाहन में अतिरिक्त स्पेशमौके पर एरिया मैनेजर श्री ठाकुर ने बताया कि अंब्रेला कॉरपोरेशन ग्रुप ऑफ कंपनी ने अपने दो प्रोडक्ट (डाउन-थ्री व कारगो डी थ्री) देवघर में उतारे हैं. कंपनी की गाडि़यां बेहद मजबूत होगी. क्योंकि वाहन के बॉडी के निचले हिस्से (चेसिस) में 40 किलो वजन के लोहे का शीड दिया गया है. जो वाहन पर अतिरिक्त बोझ को वहन कर पायेगा. साथ ही साथ अन्य वाहन की तुलना में स्पेश ज्यादा है. इसके अलावा कंपनी ने वाहनों का फ्रंट मिरर में एरो डाइनेमिक ग्लास लगाया है. जो चालकों को देखने में सुविधा जनक होने के साथ सामने से आने वाले हवा के प्रेशर को काट कर कम करने का काम करता है.
BREAKING NEWS
बैद्यनाथ ऑटोमोबाइल शोरूम का उदघाटन…बिजनेस पेज
फोटो अजय में कैप्सन : शोरूम का उदघाटन करते समाजसेवी व एसके ठाकुर. – एरो डायनेमिक ग्लास चालकों के लिए काफी आरामदायक संवाददाता, देवघर शहर के बैजनाथपुर चौक के समीप गुरुवार को समाजसेवी सुनील खवाड़े ने टैंपो के अधिकृत विक्रेता बैद्यनाथ ऑटोमोबाइल शोरूम का उद्घाटन किया. इस अवसर पर कंपनी की ओर से शोरूम के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement