25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएचइडी ने बिगाड़ी शहर की सूरत

देवघर: करोड़ों रुपये की योजना से शुरू हुए शहरी जलापूर्ति योजना सात वर्षो बाद भी चालू नहीं हो सकी है. जबकि योजना के अंतर्गत पाइप बिछाने को लेकर पेयजल व स्वच्छता विभाग के संवेदक कंपनी आइवीआरसीएल ने योजना के तहत पाइप बिछाने के नाम पर शहर के नवनिर्मित सड़कों की सूरत बिगाड़ कर रख दिया […]

देवघर: करोड़ों रुपये की योजना से शुरू हुए शहरी जलापूर्ति योजना सात वर्षो बाद भी चालू नहीं हो सकी है. जबकि योजना के अंतर्गत पाइप बिछाने को लेकर पेयजल व स्वच्छता विभाग के संवेदक कंपनी आइवीआरसीएल ने योजना के तहत पाइप बिछाने के नाम पर शहर के नवनिर्मित सड़कों की सूरत बिगाड़ कर रख दिया है.

देवघर-जसीडीह मुख्य सड़क स्थित थाना मोड़ के सामने, बाजला चौक के समीप, राम मंदिर के समीप, आसाम एक्सेस रोड स्थित मदरसा के सामने, बाबा मंदिर गली स्थित वैद्यनाथ लेन गली, एलआइसी कार्यालय के समीप, मीना बाजार फब्बारा चौक के समीप आदि कई ऐसे चिन्हित चौक-चौराहे हैं. जहां कंपनी ने पाइप डालने के नाम पर सड़क खोदकर गड्ढा तो किया. मगर उसे पूरी तरह से समतल कर मरम्मत करने की बजाय बदहाल छोड़ दिया. पिछले श्रवणी मेले में राय कंपनी मोड़, पोस्टऑफिस के सामने व बड़ी मसजिद के सामने कंपनी नो गड्ढा कर शहर के यातायात व्यवस्था की हालत पतली कर दी थी.

हालांकि प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों की नाराजगी के बाद आनन-फानन में उन स्थलों को भर तो दिया गया. मगर पूरी तरह से मरम्मत कर पूर्व की तरह नहीं किया गया. हाल के दिनों में चार-पांच जगह और गड्ढा किया गया है. मगर सब की हालत बहुत ही खराब है. इन सबके बावजूद नयी जलापूर्ति योजना कब शुरू होगी. विभागीय पदाधिकारी यह स्पष्ट बताने से कतरा रहे हैं. इस संबंध में संवेदक कंपनी आइवीआरसीएल के कर्मचारी श्रीनिवास ने बताया कि जल्द ही पाइप डालने का काम पूरा कर वाटर सप्लाई शुरू किया जायेगा. उसके बाद सड़कों की मरम्मत के बाद सड़कों को पहले जैसा कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें