22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंडर-14 जिला क्रिकेट टीम का ट्रायल संपन्न

-सुबह आठ बजे केके स्टेडियम में हुआ ट्रायल-अंतर जिला अंडर-14 में लेगी हिस्सा-23 को जायेंगे खेलने चाइबासा-24 को भिड़ंगे बोकारो से संवाददाता, देवघरदेवघर जिला अंडर -14 क्रिकेट टीम गठन के लिए जिला क्रिकेट संघ ने ट्रायल लिया. इसमें संघ के सचिव विजय झा सहित जेसीए पर्यवेक्षक की उपस्थिति में 50 से अधिक खिलाडि़यों को केके […]

-सुबह आठ बजे केके स्टेडियम में हुआ ट्रायल-अंतर जिला अंडर-14 में लेगी हिस्सा-23 को जायेंगे खेलने चाइबासा-24 को भिड़ंगे बोकारो से संवाददाता, देवघरदेवघर जिला अंडर -14 क्रिकेट टीम गठन के लिए जिला क्रिकेट संघ ने ट्रायल लिया. इसमें संघ के सचिव विजय झा सहित जेसीए पर्यवेक्षक की उपस्थिति में 50 से अधिक खिलाडि़यों को केके स्टेडियम में ट्रायल से गुजरना पड़ा. इसमें अच्छे प्रदर्शन के आधार पर कुल 14 खिलाडि़यों का चयन किया गया. इस संबंध में सचिव विजय झा ने बताया कि यह टीम अंतर जिला अंडर-14 में हिस्सा लेगी. टीम 23 मार्च को चाइबासा खेलने जायेगी. इसमें 24 मार्च को पहली भिड़ंत बोकारो टीम से होगी. टीम 23 को देवघर से बोकारो के लिए रवाना होगी. इसमें राजेश दुबे मैनेजर सह कोच रहेंगे.चयनित खिलाडि़यों के नाम कप्तान प्रीतम कुमारउपकप्तान महादेव कुमारमो अमानरोहित कुमारजूलियसशिवम सिंह, शांतनुऐरिकपवन कुमारप्रशांत कुमारहर्षअमन कुमारप्रकाश कुमाररेशु राजमैनेजर -राजेश दुबे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें