कालाबाजारी के लिये सिक्का ले जा रहा था पश्चिम बंगाल
देवघर/जसीडीह: रेल पुलिस ने जसीडीह स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 से 26,500 रुपये के सिक्के के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. रेल पुलिस के अनुसार झाझा थाना क्षेत्र के चांय गांव निवासी शिवशंकर वर्णवाल को गिरफ्तार किया गया है. बोरे में डाल कर सिक्का कालाबाजारी के लिये पश्चिम बंगाल ले जा रहा था. गुप्त सूचना […]
देवघर/जसीडीह: रेल पुलिस ने जसीडीह स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 से 26,500 रुपये के सिक्के के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. रेल पुलिस के अनुसार झाझा थाना क्षेत्र के चांय गांव निवासी शिवशंकर वर्णवाल को गिरफ्तार किया गया है. बोरे में डाल कर सिक्का कालाबाजारी के लिये पश्चिम बंगाल ले जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सिक्का बरामद किया गया. वहीं आरोपित को गिरफ्तार किया गया.
उक्त बोरे के अंदर पॉलिथीन में डाल कर सिक्का रखा गया था. पांच रुपये का सिक्का 325 पीस, दो रुपये का सिक्का 5363 पीस व एक रुपये का सिक्का 14149 पीस है. रेल थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद ने बताया कि सिक्के के साथ ब्रोकर को गिरफ्तार किया गया है. सिक्का कालाबाजारी के लिये कोलकाता व आसनसोल ले जाता है.
यह आर्थिक अपराध है. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को जेल भेजा जायेगा. बताते चलें कि इस संबंध में प्रभात खबर ने तीन महीने पूर्व खबर छापा भी था. सूत्रों पर भरोसा करें तो यहां बाजार में इसी कारण सिक्के की किल्लत रहती है. ब्रोकर पश्चिम बंगाल ले जाकर सिक्के को अच्छी कीमत में खपाते हैं. सिक्के से ब्लेड आदि अन्य सामान बनता है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










