24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर जिला अंडर 14 टीम का ट्रायल कल

आठ बजे सुबह केके स्टेडियम में होगा ट्रायल-जेसीए करेंगे टीम की घोषणा-अंतर जिला अंडर-14 जायेगी खेलने चाइबासा-24 को होगा पहला मैच बोकारो से संवाददाता, देवघरजिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में अंडर जिला 14 क्रिकेट टीम का गठन किया जायेगा. सभी खिलाडि़यों को केके स्टेडियम में ट्रायल से गुजरना होगा. यह 20 को सुबह आठ बजे […]

आठ बजे सुबह केके स्टेडियम में होगा ट्रायल-जेसीए करेंगे टीम की घोषणा-अंतर जिला अंडर-14 जायेगी खेलने चाइबासा-24 को होगा पहला मैच बोकारो से संवाददाता, देवघरजिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में अंडर जिला 14 क्रिकेट टीम का गठन किया जायेगा. सभी खिलाडि़यों को केके स्टेडियम में ट्रायल से गुजरना होगा. यह 20 को सुबह आठ बजे शुरू होगा. इस संबंध में जिला क्रिकेट संघ के सचिव विजय झा ने बताया कि खेल के आधार पर कुल 20 खिलाडि़यों का चयन किया जायेगा. केके स्टेडियम में 20 मार्च की सुबह आठ बजे से ट्रायल शुरू किया जायेगा. इसमें 14 खिलाड़ी नियमित व छह खिलाड़ी रिजर्व के तौर पर चयन किया जायेगा. इसका अंतिम फैसला झारखंड क्रिकेट संघ रांची के पदाधिकारी करेंगे. वहां से 20 के बाद दो पदाधिकारी आयेंगे. उनके द्वारा ही खिलाडि़यों के नामों की घोषणा की जायेगी. जिला टीम चाइबासा खेलने जायेगी. वहां अंतर जिला अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. देवघर का पहला मैच बोकारो के साथ होगा. श्री झा ने इच्छुक खिलाडि़यों से पंजीयन कराने की सलाह दी है. पंजीकृत खिलाड़ी ही ट्रायल में हिस्सा ले सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें