-20 मार्च नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आरएल सर्राफ में शाम 6:30 बजे से होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम-21 की सुबह 5:30 बजे उदीयमान सूर्य को आरती दिखा कर होगा अभिनंदन-संध्या 5:30 बजे टावर चौक पर होगा नव वर्ष मिलन समारोहसंवाददाता, देवघरसूर्य नमस्कार महायज्ञ समिति देवघर के तत्वावधान में 21 मार्च चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा संवत 2072 को नव वर्ष धूमधाम से मनाया जायेगा. इस अवसर पर आरएल सर्राफ स्कूल परिसर, शिवगंगा तट व टावर चौक पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम की शुरुआत नव वर्ष की पूर्व संध्या पर 20 मार्च को आरएल सर्राफ स्कूल परिसर से किया जायेगा. इसमें शाम 6:30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जायेगा. दूसरे दिन 21 मार्च को की सुबह 5:30 बजे उदीयमान सूर्य को आरती दिखा कर अभिनंदन किया जायेगा. जबकि संध्या 5:30 बजे टावर चौक पर नव वर्ष मिलन समारोह मनाया जायेगा. इस संबंध में नारायण टिबड़ेवाल ने कहा कि समिति ने नव वर्ष अभिनंदन समारोह के रूप में मनायेगी. उन्होंने लोगों से नव वर्ष पर घरों में ऊं ध्वज फहराने, दीप जलाने, मित्र-रिश्तेदारों को पत्र-दूरभाष पर बधाई देने, गले मिलने की अपील की है. समिति की ओर से लागत कीमत में ऊं ध्वज दिया जा रहा है. उन्होंने सूर्य को आरती दिखाने के इच्छुक श्रद्धालुओं से 21 को शिवगंगा तट पर थाली, दीपक, घी, बत्ती, माचिस, लोटी लेकर आने की सलाह दी है. इसे सफल बनाने में कुलदीप महतो, संतोष शर्मा, विवेक तिवारी, विजय पांडेय आदि दर्जनों लोग लगे हुए हैं.
BREAKING NEWS
देवघर में धूमधाम से मनेगा हिंदू नव वर्ष
-20 मार्च नव वर्ष की पूर्व संध्या पर आरएल सर्राफ में शाम 6:30 बजे से होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम-21 की सुबह 5:30 बजे उदीयमान सूर्य को आरती दिखा कर होगा अभिनंदन-संध्या 5:30 बजे टावर चौक पर होगा नव वर्ष मिलन समारोहसंवाददाता, देवघरसूर्य नमस्कार महायज्ञ समिति देवघर के तत्वावधान में 21 मार्च चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा संवत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement