ePaper

मधुपुर में भाजपा नगर अध्यक्ष पर जानलेवा हमला

8 Mar, 2015 6:20 am
विज्ञापन
मधुपुर में भाजपा नगर अध्यक्ष पर जानलेवा हमला

नगर पर्षद अध्यक्ष संजय यादव पर मारपीट का मामला दर्ज मधुपुर : भाजपा नगर अध्यक्ष अवनी भूषण ने नगर पर्षद अध्यक्ष संजय यादव के खिलाफ मधुपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है जिसमें नप अध्यक्ष पर भाइयों के साथ मिलकर घर घुस कर जानलेवा हमला करते हुए तोड़फोड़ व महिलाओं के साथ र्दुव्‍यवहार का आरोप […]

विज्ञापन
नगर पर्षद अध्यक्ष संजय यादव पर मारपीट का मामला दर्ज
मधुपुर : भाजपा नगर अध्यक्ष अवनी भूषण ने नगर पर्षद अध्यक्ष संजय यादव के खिलाफ मधुपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है जिसमें नप अध्यक्ष पर भाइयों के साथ मिलकर घर घुस कर जानलेवा हमला करते हुए तोड़फोड़ व महिलाओं के साथ र्दुव्‍यवहार का आरोप लगाया गया है.
दर्ज प्राथमिकी में भाजपा नगर अध्यक्ष ने कहा है कि उनके नाम से 50 लाख की लागत से नगर भवन का काम चल रहा है. इस काम के एवज में नप अध्यक्ष ने उनसे चार प्रतिशत कमीशन मांगा. नहीं देने पर नप अध्यक्ष ने अपने दो भाइयों समेत चार लोगों के साथ मिल कर पिस्टल, रड लेते हुए बेलपाड़ा के आदर्श कॉलोनी स्थित उनके घर घुस गये. गालियां देते हुए उनकी पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार कर गले से सोने की चेन खींच ली.
इस दौरान उनके कनपटी पर अजय यादव ने रिवॉल्वर सटा दिया व जय यादव ने रिवॉल्वर के वट से उनके सिर पर जान मारने की नीयत से हमला कर जख्मी कर दिया. इन लोगों ने घर में तोड़फोड़ कर छोटे बच्चे के साथ मारपीट भी की. हो-हल्ला होने पर मुहल्ले के लोग जमा हो गये तो आरोपित अपनी अपाची बाइक वहीं छोड़ कर भाग निकले.
आक्रोशित मुहल्लेवासियों बाइक को चूर-चूर कर दिया. घटना के विरोध में मोहल्ले वाले व भाजपा के एक गुट ने थाना का घेराव करते हुए पुलिस प्रशासन व नप अध्यक्ष के खिलाफ जमकर हो हंगामा व नारेबाजी की. अवनी भूषण के बयान पर मधुपुर थाना कांड संख्या 41/15 भादवी की धाना 341, 323, 325, 307, 379/34 व आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है. जिसमें संजय यादव व उनके दो भाई अजय यादव, जय यादव के अलावे विजय यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है.
नप अध्यक्ष के चालक ने भी दर्ज कराया मामला
नप अध्यक्ष के वाहन चालक करौं के बघनाडीह निवासी परमेश्वर तुरी ने भी थाना कांड संख्या 42/15 भादवि की धारा 341, 325, 307, 379 दर्ज कराया है. जिसमें भाजपा नगर अध्यक्ष अवनी भूषण व प्रदीप शर्मा उर्फ टीमु को नामजद आरोपित बनाया है. जिसमें बताया गया है कि वे नप अध्यक्ष को लेकर गांधी चौक स्थित एक मिष्टान्न भंडार के पास पहुंचे थे उसी वक्त अवनी भूषण व टीमु ने नप अध्यक्ष पर हमला करते हुए गला दबा दिया और सोने की चेन छीन ली. जब बचाव में आये तो उस पर भी जाति सूचक गाली गलौज करते हुए मारपीट की.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar