चश्मा वितरण शिविर का उद्घाटन अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि कुम्हारटोली सेवा समिति हमेशा लोगों की सेवा करती रहती है. लाचार-बेबस के बीच चिकित्सा सेवा तो करती ही है. वहीं सावन मेले में श्रद्धालुओं की सेवा में भी कुम्हारटोली सेवा समिति अग्रणी भूमिका निभाती है. प्रोजेक्ट चेयरमैन रामगोपाल बागला ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है.
ऐसे में सेवा परमो धर्म: मान कर अक्सर सेवा समिति द्वारा हर साल इस तरह के शिविर आयोजित किये जाते हैं. जिसे चश्मे की आवश्यकता होती है, उसे चश्मा दिया जाता है. वहीं जिन मरीजों के नेत्र सजर्री की जरुरत होती है उसे कोलकाता ले जाकर अच्छे डॉक्टर के यहां ऑपरेशन कराया जाता है. इस दौरान मरीजों में आने वाली खर्च का वहन सेवा समिति द्वारा की जाती है. इस साल भी 14 मार्च को नेत्र ऑपरेशन के लिये 40 मरीजों को कोलकाता ले जाया जायेगा और 16 को ऑपरेशन के बाद वापस लाया जायेगा. श्री बागला ने कहा कि अगर अन्य रोग के भी गंभीर मरीज मिलेंगे तो उन्हें भी कोलकाता ले जाकर सेवा समिति द्वारा इलाज कराया जायेगा. कार्यक्रम का संचालन सुरेश अग्रवाल ने किया.
वहीं मौके पर अध्यक्ष सावरमल अग्रवाल सहित राजेश राजपाल, रमेश परिहस्त, सीताराम अग्रवाल, शिव कुमार क्याल, एके सिंह, ताराचंद जैन, सहित अन्य मौजूद थे. कार्यक्रम का शुभारंभ गणोश वंदना से किया गया और अतिथियों के स्वागत में गीत गाया गया.