देवघर: एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण कर रही जिला भू-अजर्न विभाग के एक अमीन पर धमकी एवं पैसा वसूली का आरोप लगा है. मङिायाना गांव के बंगाली महरा ने उक्त अमीन के शिकायत संताल कमिश्नर व डीसी की है. उन्होंने कहा है कि विभाग के अमीन रैयतों से गलत रुप से डरा धमका कर पैसा वसूली कर रहा है और सही रैयतों को परेशान किया जा रहा है. वंशावली बनाने के समय पांच हजार रुपये की मांग की गयी थी, नहीं देने के कारण नाम जमाबंदी जमीन से उड़ा दिया गया है.
उन्होंने आला अधिकारियों से मांग की है कि नाम को खतियान में दर्ज किया जाय और लापरवाह अमीन के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है. श्री महरा ने कहा कि पूर्व में जो जमीन जमाबंदी से लिया गया है. उसका एक भी पैसा उक्त अमीन के कारण नहीं मिला है. बताते चले कि आये दिन जमीन अधिग्रहण मामले में कई शिकायत मिली है. रैयतों से गलत तरीका से पैसा वसूली का काम चल रहा है.
इस संबंध में जिला भू अजर्न पदाधिकारी राधे श्याम प्रसाद ने कहा कि अमीन के खिलाफ शिकायत मिली है. काफी गंभीर मामला है. स्थल जांच की जायेगी. दोषी पाये जाने पर विभागीय कार्रवाई होगी.