देवघर. डीसी अमीत कुमार ने योजनाओं की प्रगति में शिथिलता के लिए सारठ बीडीओ पीके दास का दो महीने का वेतन काटने का निर्देश दिया है. साथ ही सारवां बीडीओ धीरेंद्र कुमार और मोहनपुर बीडीओ शैलेंद्र रजक को स्पष्टीकरण पूछा गया है. बीते शनिवार को बैठक में योजनाओं की समीक्षा के दौरान पाया गया कि इन तीनों प्रखंडों में इंदिरा आवास योजना के तहत आवासों की स्वीकृति और चल रही योजनाओं पर काम धीमी गति से चल रही है. इस कारण लक्ष्य के अनुरूप न ही इंदिरा आवास की स्वीकृति दी जा रही है और न ही लाभुकों के आवास ही पूर्ण हो रहे हैं. इसके अलावा मनरेगा का काम भी इन प्रखंडों में धीमी गति से चल रहा है. डीसी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सारठ बीडीओ को स्पष्टीकरण भी किया और वेतन काटने का भी निर्देश दिया है. डीसी ने कहा कि जनहित की योजनाओं की प्रगति में शिथिलता बरदाश्त नहीं किया जायेगा. इसलिए सभी प्रखंड के बीडीओ इलाके में चल रही इंदिरा आवास की योजनाओं को जल्द पूरा करवायें और नये आवास की स्वीकृति के लिए सूची दें.
BREAKING NEWS
डीसी ने सारठ बीडीओ का वेतन काटा
देवघर. डीसी अमीत कुमार ने योजनाओं की प्रगति में शिथिलता के लिए सारठ बीडीओ पीके दास का दो महीने का वेतन काटने का निर्देश दिया है. साथ ही सारवां बीडीओ धीरेंद्र कुमार और मोहनपुर बीडीओ शैलेंद्र रजक को स्पष्टीकरण पूछा गया है. बीते शनिवार को बैठक में योजनाओं की समीक्षा के दौरान पाया गया कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement